सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी का भावुक कर देने वाला वीडियो आया सामने, दरवाजे पर खड़े होकर आज भी करता है एक्टर का इंतजार

By अमित कुमार | Published: August 7, 2020 09:06 AM2020-08-07T09:06:49+5:302020-08-07T09:06:49+5:30

फज सुशांत सिंह रापूत के काफी करीब था। सुशांत भी अक्सर फज के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे।

Sushant Singh Rajput niece shares video of his pet Fudge goes viral | सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी का भावुक कर देने वाला वीडियो आया सामने, दरवाजे पर खड़े होकर आज भी करता है एक्टर का इंतजार

सुशांत सिंह राजपूत की भतीजी ने शेयर किया वीडियो। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसुशांत की मौत के बाद फ़ज को सुशांत के परिवार अपने साथ पटना वाले घर लेकर चले गए हैं। सुशांत की भतीजी मल्लिका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फज का वीडियो पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पालतू डॉगी फ़ज की काफी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी। सुशांत की मौत के बाद उनका पालतू कुत्ता फ़ज काफी अकेला हो गया है। यही नहीं, सुशांत के न होने से वो काफी दुखी और मायूस है। सुशांत फ़ज के साथ बेहतरीन बांड शेयर करते थे, लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में सुशांत के निधन से निराश फ़ज अब बिल्कुल मायूस हो चुका है।

सुशांत की मौत को लगभग दो महीने बीत गए हैं। लेकिन परिवार और फैंस को अभी भी एक्टर के यूं चले जाने पर भरोसा नहीं हो रहा है। सुशांत के मामले को अब सीबीआई जांच करेगी। लिहाजा कई चीजें स्पष्ट होने की उम्मीद है। वहीं सुशांत की भतीजी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका डॉगी फज नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

सुशांत की भतीजी ने शेयर किया वीडियो

सुशांत की भतीजी मल्लिका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फज का वीडियो पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि 'फज अभी भी उम्मीद भरी निगाहों से दरवाजे की ओर देखता रहता है।' इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अब सुशांत के न होने से फ़ज बेहद निराश है। सुशांत की मौत के बाद फ़ज को सुशांत के परिवार अपने साथ पटना वाले घर लेकर चले गए हैं। 

25 जुलाई को पटना में सुशांत के पिता ने की थी एफ़आईआर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले ने दिवंगत अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई थी। केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में भादवि की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज कराई। सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘रिया, उसके परिजनों और सहयोगी कर्मचारियों ने षड्यंत्र के तहत मेरे बेटे के साथ धोखाधड़ी और बेईमानी की। उसे काफी समय तक बंधक बनाकर रखा और अपने आर्थिक लाभ के लिए उसपर दबाव डालकर उसका इस्तेमाल किया और अंत में मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।’’

Web Title: Sushant Singh Rajput niece shares video of his pet Fudge goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे