सुशांत सिंह राजपूत को नहीं दी गई थी कोई जहरीली चीज, फोरेंसिक रिपोर्ट में कई और बातें आई सामने

By अमित कुमार | Published: August 12, 2020 08:02 AM2020-08-12T08:02:56+5:302020-08-12T08:02:56+5:30

रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार देर शाम तक 9 घंटे तक पूछताछ की। रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पूर्वाह्न करीब 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे थे।

Sushant Singh Rajput death case Final forensic reports rule out foul play | सुशांत सिंह राजपूत को नहीं दी गई थी कोई जहरीली चीज, फोरेंसिक रिपोर्ट में कई और बातें आई सामने

स्टमक वॉश रिपोर्ट में सुशांत से जुड़ी कई बात का हुआ खुलासा। (फाइल फोटो)

Highlights स्टमक वॉश रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है कि सुशांत को कोई न तो जहरीली चीज दी गई थी। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक पूछताछ की।मुंबई पुलिस ने जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौपी है, उसमें इन तमाम रिपोर्ट्स को फोरेंसिक रिपोर्ट्स के साथ जोड़कर दिया गया है।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में विसरा रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है। अब फोरेंसिक लैब से टॉक्सिकोलॉजी, लीजिचर मार्क, नेल सैंपलिंग, स्टमक वॉश की रिपोर्ट भी आ गई है। इस रिपोर्ट में किसी भी तरह का कोई फाउल प्ले नहीं पाया गया है। मुंबई पुलिस ने जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौपी है, उसमें इन तमाम रिपोर्ट्स को फोरेंसिक रिपोर्ट्स के साथ जोड़कर दिया गया है। 

स्टमक वॉश रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है कि सुशांत को कोई न तो जहरीली चीज दी गई थी और न ही उन्होंने कोई जहरीली चीज ली थी। नेल सैंपलिंग रिपोर्ट बताती है कि मौत के वक्त किसी भी तरह का कोई संघर्ष नहीं हुआ था। आत्महत्या के बाद मुंह से निकला झाग उनके कपड़ों पर गिर गया था, जो सूखने के बाद सफेद रंग के दाग की तरह नजर आ रहा था। लिजिचर रिपोर्ट बताती है कि सुशांत के साथ कोई हाथापाई भी नहीं हुई थी।

रिया चक्रवर्ती से हो रही है पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक पूछताछ की। इस दौरान रिया से उनकी खुद की प्रॉपर्टी को लेकर भी कई सारी बातों की जांच की गई। सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच में बिल्कुल सहोयग नहीं मिल पा रहा है। 

रिया के पास कहां से आए इतने पैसे

ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। वह ईडी के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। यही वजह है कि उनसे पूछताछ में इतना ज्यादा समय लगा। रिया से सुशांत के साथ रिश्ते में आने से पहले और बाद की इनकम के सोर्स को लेकर सवाल किए गए। जिस पर रिया संतोषजनक जवाब नहीं दे रही थीं। 

Web Title: Sushant Singh Rajput death case Final forensic reports rule out foul play

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे