सुशांत सिंह के चचेरे भाई बीजेपी विधायक नीरज सिंह को आया हार्ट अटैक, दिल्ली किया गया रवाना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 17, 2020 08:33 AM2020-10-17T08:33:06+5:302020-10-17T08:33:06+5:30

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह को हार्ट अटैक आने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

sushant-singh-rajput-cousin-bjp-mla-neeraj-singh-hospitalised | सुशांत सिंह के चचेरे भाई बीजेपी विधायक नीरज सिंह को आया हार्ट अटैक, दिल्ली किया गया रवाना

सुशांत सिंह के चचेरे भाई बीजेपी विधायक नीरज सिंह को आया हार्ट अटैक, दिल्ली किया गया रवाना

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह को आया हार्ट अटैकहार्ट अटैक आने के बाद पटना के अस्‍पताल में कराया गया है भर्ती

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह को हार्ट अटैक आया है। दिल का दौड़ा पड़ने के बाद सुशांत के भाई को अस्पताल ले जाया गया था।। नीरज सिंह बिहार में सुपौल जिले के छातापुर से बीजेपी के विधायक हैं। उन्‍हें नीरज सिंह बबलू के नाम से जाना जाता है। सुशांत मामले में नीरज लगातार बोलते नजर आए हैं और अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग की है।

ऐसे में खबरों की मानें तो पहले नीरज को पटना में भर्ती करवाया गया था लेकिन अब उनको दिल्ली रिफर कर दिया गया है। हालांकि दिल्ली भेजे जाने की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। डॉक्टर एक्टर के भाई के इलाज में जुटे हुए हैं।

नीरज शुक्रवार शाम के वक्‍त छातापुर विधानसभा के माधोपुर पंचायत में जनसंपर्क करने के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ था।जिसके बाद उनको पटना के अस्पताल में ले जाया गया । सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वह उनके पिता के साथ मुंबई भी गए थे और उन्‍होंने कई बार सीएम नीतीश से व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। 

 भारतीय जनता पार्टी ने नीरज सिंह बबलू को छातापुर विधानसभा से एक बार फ‍िर उम्‍मीदवार बनाया है। नीरज इन दिनों अपनी जीत के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं।  बिहार में पहले चरण के तहत 71 सीटों पर 28 अक्‍टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे। 

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनका पूरा परिवार जुटा हुआ है। नीरज और उनकी पत्नी नूतन भी सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। एक्टर का निधन 14 जून को हुआ था। सुशांत मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे। एक्टर के निधन से हर कोई हैरान रह गया था।

Web Title: sushant-singh-rajput-cousin-bjp-mla-neeraj-singh-hospitalised

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे