सुशांत मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाई नीरज ने जताई खुशी, कहा- उम्मीद है अब न्याय होगा

By अमित कुमार | Published: August 19, 2020 01:16 PM2020-08-19T13:16:29+5:302020-08-19T13:16:29+5:30

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच मिलने से उनके परिवार वाले और प्रशंसक बेहद खुश हैं।

Sushant Singh Rajput brother Neeraj Singh Bablu happy suprem court decision | सुशांत मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाई नीरज ने जताई खुशी, कहा- उम्मीद है अब न्याय होगा

परिवार और सुशांत के फैंस कर रहे थे सीबीआई जांच की मांग। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsलंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सीबीआई जांच मिलने पर सुशांत के सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने भी खुशी जताई है।

उच्चतम न्यायालय ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया। यह प्राथमिकी राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दर्ज करायी थी। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने अपने फैसले में कहा कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को हस्तांतरित करने में सक्षम थी। 

उन्होंने कहा कि राजपूत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करना सही था और इसे सीबीआई को सौंपना विधिसम्मत था। शीर्ष अदालत ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर यह फैसला सुनाया। रिया ने पटना में दर्ज मामला मंबई हस्तांतरित करने का अनुरोध करते हुये अपनी याचिका में कहा था कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में काफी जांच कर चुकी है।

परिवार और सुशांत के फैंस कर रहे थे सीबीआई जांच की मांग 

लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सीबीआई जांच मिलने पर सुशांत के सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने भी खुशी जताई है। नीरज सिंह बबलू ने कहा, 'हमारे परिवार और देश के करोड़ों लोगों के लिए ये फैसला आया है। सच की जीत हुई है। हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने सीबीआई जांच का सपोर्ट किया था। अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस मामले में न्याय होगा।

जल्द सच आएगा सबके सामने

सुशांत सिंह राजपूत की केस लड़ रहे उनके परिवार के वकील विकास सिंह ने इस फैसले को परिवार की जीत बताया।  विकास सिंह ने कहा कि यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।

Web Title: Sushant Singh Rajput brother Neeraj Singh Bablu happy suprem court decision

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे