सनी लियोन करने वाली थीं इंजीनियरिंग कॉलेज में डांस, केरल यूनिवर्सिटी ने वीसी ने इजाजत देने से किया इनकार: रिपोर्ट
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 13, 2024 10:37 IST2024-06-13T10:14:25+5:302024-06-13T10:37:06+5:30
केरल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नृत्य प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

फाइल फोटो
तिरुवनंतपुरम:केरल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नृत्य प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मलयालम मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार सनी लियोन का यह शो 5 जुलाई को सूबे की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर में होने वाला था।
मनोरमा और मातृभूमि की रिपोर्ट के अनुसार केरल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर मोहनन कुन्नूमल ने रजिस्ट्रार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कॉलेज विश्वविद्यालय कार्यक्रम सूची में लियोन के शो को शामिल न करे।
पिछले साल नवंबर में, केरल के एर्नाकुलम जिले में कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (कुसैट) में एक संगीत कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति में चार छात्रों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए।
मालूम हो कि सनी लियोनी कई फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री काम कर चुकी हैं। लेकिन उनकी शुरुआती पहचान एक पोर्न स्टार के तौर पर थी। साल 2010 में उन्हें दुनिया की सबसे चर्चित पोर्न स्टार की लिस्ट में टॉप 12 में रखा गया।
इसी कारण से उन्हें भारतीय टीवी इतिहास के सबसे सफल रियालिटी शो बिग बॉस के लिए चुना गया। बिग बॉस में आने के बाद वो फिर उलटकर पोर्न इंडट्री जगत में वापस नहीं गईं। बकौल सनी लियोनी की फिल्मों में काम करने की चाहत ने ही उन्हें एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में ढकेल दिया था। लेकिन एक समय के बाद वे इंडस्ट्री से बाहर आना चाहती थीं।
सनी लियोनी का जन्म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता दिल्ली और मां हिमाचल प्रदेश से हैं। बाद में दोनों कनाडा में बस गए। लेकिन दोनों ही भारतीय खयालात के थे। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखाई कैथलिक स्कूल में कराई। सनी लियोनी बचपन से बेहद खूबसूरत हैं। उनके परिवार वालों को डर था कि पब्लिक स्कूल में जाना सनी लियोनी के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसा इसलिए कि कनाडा में काफी खुलापन है। हिन्दुस्तानियों के वह असभ्य माना जाता है।