पुराने जमाने की इन हीरोइनों को सनी लियोनी मानती हैं अपना आदर्श

By IANS | Updated: December 21, 2017 20:35 IST2017-12-21T19:53:29+5:302017-12-21T20:35:20+5:30

सनी लियोनी बॉलीवुड में आने से पहले एडल्ट फिल्मों में काम करती थीं।

Sunny Leone Told Her Ideal To Bollywood Old Actress | पुराने जमाने की इन हीरोइनों को सनी लियोनी मानती हैं अपना आदर्श

पुराने जमाने की इन हीरोइनों को सनी लियोनी मानती हैं अपना आदर्श

अभिनेत्री व आईटम गर्ल सनी लियोन का कहना है कि मधुबाला, शर्मिला टैगोर और डिंपल कपाड़िया जैसी गुजरे जमाने की अदाकाराओं से उन्होंने सीखा है कि अपने व्यक्तित्व में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। सनी ने अनुभवी अभिनेत्री मंदाकिनी, रेखा और जीनत अमान की कुछ पुरानी तस्वीरें ट्वीट कीं और उन्हें अपना आदर्श बताया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "मैने बॉलीवुड में कुछ महिलाओं से सीखा है कि जैसी हो वैसी ही रहना ठीक है। जैसे शर्मिला टैगोर, मंदाकिनी, डिंपल कपाड़िया, रेखा, जीनत अमान और मधुबाला।"

वर्ष 2012 की फिल्म 'जिस्म 2' के साथ बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री सनी को फिल्मों में बोल्ड किरदारों के लिए जाना जाता है। वह 'रागिनी एमएमएस 2', 'हेट स्टोरी 2', 'मस्तीजादे' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। इससे पहले उन्हें अरबाज खान की फिल्म 'तेरा इंतजार' में देखा गया। यह फिल्म इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई।

Web Title: Sunny Leone Told Her Ideal To Bollywood Old Actress

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे