Street Dancer Box Office Collection Day 3: गणतंत्र दिवस पर वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने किया धमाका, जानिए तीसरे दिन की कमाई

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 27, 2020 01:55 PM2020-01-27T13:55:40+5:302020-01-27T13:55:40+5:30

इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच हुए डांस मुकाबले की कहानी को बखूबी तरीके से पेश किया गया है। साथ ही इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि कैसे विदेशों में दूसरे देशों के लोग बड़े सपने लेकर आते हैं लेकिन धोखा खाकर गरीबी और भुखमरी के चंगुल में फंस जाते हैं।

Street dancer box office collection day 3 varun dhawan shraddha kapoor, prabhu deva, nora fatehi film | Street Dancer Box Office Collection Day 3: गणतंत्र दिवस पर वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने किया धमाका, जानिए तीसरे दिन की कमाई

Street Dancer Box Office Collection Day 3: गणतंत्र दिवस पर वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने किया धमाका, जानिए तीसरे दिन की कमाई

बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर  (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) ने रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर धूम मचा रखी है। पहले और दूसरे दिन इस फिल्म ने शानदार कमाई की है। रविवार को यानी गणतंत्र दिवस के दिन इस फिल्म ने बंपर कमाई की।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) ने 16 से 17 करोड़ रुपए की कमाई की। यानी अब तीन दिनों में इस फिल्म ने 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच हुए डांस मुकाबले की कहानी को बखूबी तरीके से पेश किया गया है। साथ ही इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि कैसे विदेशों में दूसरे देशों के लोग बड़े सपने लेकर आते हैं लेकिन धोखा खाकर गरीबी और भुखमरी के चंगुल में फंस जाते हैं। फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) को फिल्म क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यू मिले हैं। 

कैसी है कहानी
एनआरआई सहज (वरुण धवन) भारत से बहुत सारा पैसा लेकर लौटता है और डांस प्रैक्टिस के लिए एक जगह खरीदता है। लेकिन सहज का भाई (पुनीत) डांस बैटल के फाइनल राउंड में चोटिल हो जाता है और कॉम्पटीशन में हार जाता है। उसका सपना होता है उश कॉम्पटीशन को जीतना, लेकिन उसकी टीम कमजोर होती है। दूसरी तरफ सहज की गर्लफ्रेंड मिया (नोरा फतेही) होती है, जो ब्रिटेश डांस टीम द रॉयल्स में रहती है। वहीं रिनायत  (श्रद्धा कपूर) अपनी डांस टीम के साथ सहज का मजाक उड़ाती रहती है। इनायत पाकिस्तान डांस ग्रुप से होती है जबकि सहज भारत के ग्रुप से होता है। ऐसे में एक रेस्टोरेंट के ओनर राम प्रसाद (प्रभुदेवा) के यहां दोनों ग्रुप क्रिकेट मैच देख रही होते हैं, तभी आपस में दोनों ग्रुप की लड़ाई हो जाती है। फिर शुरू होता है डांस को लेकर बैटल और बाकी की कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी-

निर्देशन
रेमो डिसूजा ने इस बार भारत पाकिस्तान वाला तड़का फिल्म में डालने की कोशिश की है। लेकिन फिल्म की वही घिसी पिटी कहानी फैंस को नजर आ रही है। लेकिन फैंस को इस फिल्म में जबरदस्त डांस जरूर देखने को मिलने वाला है। अगर फिल्म में कुछ अट्रेक्ट कर रहा है तो वह है डांस।

Web Title: Street dancer box office collection day 3 varun dhawan shraddha kapoor, prabhu deva, nora fatehi film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे