मध्य प्रदेश में लता मंगेशकर की स्थापित होगी प्रतिमा, सीएम शिवराज ने की घोषणा- संगीत अकादमी, संग्रहालय का भी निर्माण

By अनिल शर्मा | Published: February 7, 2022 11:25 AM2022-02-07T11:25:56+5:302022-02-07T11:45:29+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उनके जन्मदिन पर हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

statue of lata mangeshkar will be installed in madhya pradesh cm shivraj announces music academy museum will also be open | मध्य प्रदेश में लता मंगेशकर की स्थापित होगी प्रतिमा, सीएम शिवराज ने की घोषणा- संगीत अकादमी, संग्रहालय का भी निर्माण

मध्य प्रदेश में लता मंगेशकर की स्थापित होगी प्रतिमा, सीएम शिवराज ने की घोषणा- संगीत अकादमी, संग्रहालय का भी निर्माण

Highlightsलता मंगेशकर का जन्म इंदौर में ही हुआ था लता 28 अक्तूबर, 1929 को एक मराठी परिवार में जन्मीं थींमध्य प्रदेश की सरकार ने इंदौर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने सहित कई घोषणाएं की है

इंदौरः भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके नाम पर कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लता मंगेशकर के नाम पर इंदौर में एक संगीत अकादमी खोली जाएगी। इसके साथ ही यहां उनका एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। 

शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में लता मंगेशकर की प्रतिमा भी स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इंदौर में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उनके जन्मदिन पर हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। गौरतलब है कि 28 अक्तूबर, 1929 को लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में ही हुआ था।

रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के सिख मोहल्ला के मकान नंबर 22 में लता मंगेशकर ने जन्म लिया था। हालांकि वहा अब कपड़ों का शोरूम है। शोरूम के अंदर लता मंगेशकर की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर नाटक मंडली चलाते थे और यह मंडली शहर-दर-शहर घूमते हुए इंदौर पहुंची थी। लता ने संगीत की शुरुआती शिक्षा यहीं पर ली थी इसके बाद पूरा परिवार मुंबई में जाकर बस गया था।

Web Title: statue of lata mangeshkar will be installed in madhya pradesh cm shivraj announces music academy museum will also be open

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे