कोरोना संकट के बीच सोनू सूद ने बताई अपनी मजबूरी, कहा- 'असहाय महसूस कर रहा हूं'

By दीप्ती कुमारी | Published: April 17, 2021 02:11 PM2021-04-17T14:11:07+5:302021-04-17T14:11:07+5:30

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कहा है कि वे लोगों के लिए अस्पतालों में बेड और दवाईयों का इंतजाम नहीं करवा पा रहे हैं और बहुत ही असहाय महसूस कर रहे है ।

sonu sood urge to all people for help covid patient who dont have access of medical facility | कोरोना संकट के बीच सोनू सूद ने बताई अपनी मजबूरी, कहा- 'असहाय महसूस कर रहा हूं'

सोनू सूद ने अस्पताल में बेड और सुविधाओं की कमी पर जताई चिंता (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)

Highlightsसोनू सूद ने ट्वीट कर अस्पताल में बेड और दवाईयों की कमी पर जताई चिंता सोनू सूद ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद करें सोनू सूद ने साथ ही कहा है कि स्थिति बहुत भयावह है और लोग तमाम कोरोना नियमों का पालन करें

मुंबई: पिछले साल लॉकडाउन में कई लोगों के लिए 'मसीहा' बन कर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपना दर्द बयान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अस्पताल में बेड और दवाओं की कमी के कारण वे कोविड पॉजिटिव लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए बहुत असहाय महसूस कर रहे हैं। अभिनेता ने दो ट्वीट किए और देश में बिगड़ते हालात को लेकर चिंता जताई। आपको बताते दें कि सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान  प्रवासी मजदूरों की घर पहुंचने में मदद की थी।

स्थिति बहुत भयानक है - सोनू

सोनू ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सुबह से मैंने अपना फोन नीचे नहीं रखा है। पूरे भारत से अस्पतालों में बेड और दवाईयों के लिए हजारों कॉल्स आ रहे हैं लेकिन मैं फिर भी कई लोगों की मदद करने में सक्षम नहीं हूं । बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं । स्थिति बहुत डरावनी है । कृप्या घर पर रहें, मास्क जरूर लगाए और अपने आपको इंफेक्शन से बचाएं। '

सोनू की लोगों से अपील जरूरतमंदों की मदद करें 

सोनू ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'सभी ने कहा और किया। मैं अपनी बात पर अभी कायम  हूं। मुझे विश्वास है कि हम मिलकर कई और जीवन बचा सकते है। यह समय किसी को दोषी ठहराने का नहीं है बल्कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने का है। उन लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, जिनकी पहुंच संभव नहीं है। चलिए.. मिलकर लोगों की जिंदगी बचाते है। मैं हमेशा आपके लिए हूं।'

 

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की थी । इसके अलावा लोगों के इलाज के लिए सोनू ने बहुत मदद की है । हाल ही में सोनू ने महामारी की सबसे बड़ी सीख में बताया था कि अगर देश बचाना है तो अस्पताल बनाने होंगे।   

Web Title: sonu sood urge to all people for help covid patient who dont have access of medical facility

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे