ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप किसी धर्म के खिलाफ हैं, सत्तारूढ़ पार्टी को सोनू निगम ने दी नसीहत, मीट बैन को बताया बेहूदा कदम

By अनिल शर्मा | Published: April 11, 2022 08:23 AM2022-04-11T08:23:45+5:302022-04-11T09:06:10+5:30

नवरात्र में मीट बैन को लेकर सोनू निमग ने कहा कि मैं दुबई मैं रहता हूं। वह एक इस्लामिक देश है। क्या बेहतरीन देश है। वहां का कानून ये नहीं कहता कि रमजान चल रहा है म्यूजिक बंद कर दो...।

sonu nigam times now interview meat ban hijab controversy kashmir files | ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप किसी धर्म के खिलाफ हैं, सत्तारूढ़ पार्टी को सोनू निगम ने दी नसीहत, मीट बैन को बताया बेहूदा कदम

ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप किसी धर्म के खिलाफ हैं, सत्तारूढ़ पार्टी को सोनू निगम ने दी नसीहत, मीट बैन को बताया बेहूदा कदम

Highlightsमीट बैन को लेकर सोनू निगम ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए उनका भी रोजगार हैहिजाब विवाद पर गायक सोनू निगम ने ड्रेस कोड का समर्थन किया सोनू निगम ने सत्तारूढ़ पार्टी को अपना अंदाज-ए-बयां सुधारने को कहा

मुंबईः गायक सोनू निगम ने नवरात्र में मीट बैन को बेहूदा कदम बताते हुए इसकी मुखालफत की। सोनू निगम ने कहा कि अगर नवरात्र चल रहा है या फिर किसी धर्म का कोई पर्व चल रहा है, तो ये आप नहीं कह सकते कि सब बंद कर दो। सोनू निगम ने अपनी बातों में जोर देने के लिए दुबई का उदाहरण दिया। 

टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं दुबई मैं रहता हूं। वह एक इस्लामिक देश है। क्या बेहतरीन देश है। वहां का कानून ये नहीं कहता कि रमजान चल रहा है म्यूजिक बंद कर दो...। वहां धर्म की कद्र है लेकिन बाकी रह रहे लोगों को रोका नहीं जाता। यही बात भारत में लागू होनी चाहिए।

मीट बैन को बेहूदा कदम करार दिया

आप बेहूदा या बे सिर पैर की बात करेंगे कि नवरात्र चल रहा है मीट बैन कर दो..तो उनका भी रोजगार है। वो नहीं मानते तुम्हारे धर्म को उनको खाने दो। उनके रमजान चल रहे हैं। उनको इफ्तारी करनी है। वो क्यों खाएंगे हरी सब्जी। उनको इफ्तारी में जो खाना है खाने दो। ये संतुलन हमारे देश में देखना चाहता हूं। शायद ये जो चल रहा है..बाद में शायद शांत हो जाए।

ड्रेस कोड का सोनू निगम ने किया समर्थन

वहीं हिजाब मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर सोनू निगम ने ड्रेस कोड का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि समझदार इंसान जानता है कि अगर आप किसी जगह पर जा रहे हैं तो उसका कोड ऑफ कंडक्ट होगा। स्कूल, यूनिवर्सिटी, जहां भी कहीं यूनिफॉर्म है उसको बनाए रखना आवश्यक है। विचार अलग हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है मैं आपके खिलाफ हूं। 

सत्तारूढ़ पार्टी को अंदाज-ए-बयां सुधारना चाहिएः सोनू निगम

इन बातों को कहते हुए सोनू निगम ने सरकारों के अंदाजे बयां को ठीक करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, एक चीज को कहने का तरीका होता है। आप जानते हैं कि जो चीज भी आप करेंगे विपक्षी आपकी आलोचना ही करेगा। आप सही भी करेंगे तब भी। लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं लगना चाहिए की सत्तारूढ़ पार्टी किसी धर्म के खिलाफ है। ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए। ऐसा किसी को नहीं लगना चाहिए कि ये जो बात पेश की जा रही है, हमारे ही खिलाफ है। मुझे लगता है थोड़ा अंदाज-ए-बयां अच्छा होना चाहिए।

लाउडस्पीकर वाले बयान पर सोनू निगम ने क्या कहा?

उन्होंन अपने से जुड़ी लाउडस्पीकर वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा, 'मेरे द्वारा इस बात को कहने के 3 साल बाद सउदी अरब में लाउडस्पीकर बैन कर दिया गया। लोगों ने मेरी बात को धर्म से जोड़ दिया था। अब मैं अपने घर में माइक लगाकर गाना गाऊँ, तो परेशानी गाने से नहीं है परेशानी लाउडस्पीकर से है। इसे आप ये नहीं कह सकते है कि मैं स्वतंत्र हूँ और कुछ भी करूँ।'

Web Title: sonu nigam times now interview meat ban hijab controversy kashmir files

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे