'इस रैकेट में बच्चों और महिलाओं का शोषण नहीं होने दे सकते', राज कुंद्रा केस में बोलीं सिंगर

By अनिल शर्मा | Published: August 6, 2021 02:03 PM2021-08-06T14:03:09+5:302021-08-06T15:48:34+5:30

सिंगर ने कहा कि महिलाओं का शोषण नहीं होना चाहिए और सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है। गायिका ने कहा, "इस रैकेट में बच्चों और महिलाओं का...शोषण नहीं होने दे सकते।

Sona Mohapatra on Raj Kundra porn film case Can’t let women be exploited strict measures needed | 'इस रैकेट में बच्चों और महिलाओं का शोषण नहीं होने दे सकते', राज कुंद्रा केस में बोलीं सिंगर

'इस रैकेट में बच्चों और महिलाओं का शोषण नहीं होने दे सकते', राज कुंद्रा केस में बोलीं सिंगर

Highlightsइस रैकेट में बच्चों और महिलाओं का...शोषण नहीं होने दे सकतेमानव तस्करी महिलाओं-बच्चों के मामले में अरबों डॉलर का कारोबार है

बॉलीवुड गायिका सोना महापात्रा ने राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महिलाओं का शोषण नहीं होना चाहिए और सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है। गायिका ने कहा, "इस रैकेट में बच्चों और महिलाओं का...शोषण नहीं होने दे सकते।" बकौल सोना, "मानव तस्करी महिलाओं-बच्चों के मामले में अरबों डॉलर का कारोबार है...इसे जारी नहीं रख सकते।"

गायिका ने आगे कहा, एक विशेष रैकेट में महिलाओं और बच्चों का शोषण करने की बात सामने आती है, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसे जारी नहीं रखा जा सकता। अगर यह साबित होता है कि शोषण के नाम पर जो हो रहा है, चाहे वह गैंगरेप का वीडियो हो या फिर इससे भी खराब चीज, एक पोर्न के रूप में बाहर आता है। यह एक पक्ष है जिससे मजबूती से निपटना होगा। सिंगर ने कहा कि सुरक्षा उपायों की जरूरत है। ऐसे शोषक इंडस्ट्री को बंद करने की जरूरत है। महिलाओं पर हो रहे हमले को लोग खत्म नहीं करते।

सोना ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो साझा किया और इस मुद्दे पर टिप्पणी की। उन्होंने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में आगे कहा था, पोर्न रैकेट के इर्द-गिर्द हो रही यह पूरी बात बहुत परेशान करने वाली है क्योंकि यह शोषण, तस्करी से जुड़ी है। मैं अपने संगीत के जरिए प्रतिक्रिया करना चाहती थी। ट्वीट (26 जुलाई) में सोना ने लिखा है कि #RajKundra के मामले को लेकर हमारी टाइमलाइन में भद्दे कमेंट करने और यह कहने का बहाना नहीं हो सकता कि आप बॉलीवुड से हैं और आप सभी एक जैसे हैं। हमारी मर्जी के बिना किसी को भी शर्म करने, छूने या कुछ भी करने का अधिकार नहीं है। काफी सिंपल चीज है? भारत लेट्स टॉक।

Web Title: Sona Mohapatra on Raj Kundra porn film case Can’t let women be exploited strict measures needed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे