श्रीदेवी के निधन पर फिल्मस्टार, क्रिकेटर, नेताओं और फैंस ने ऐसे किया याद
By भारती द्विवेदी | Updated: February 25, 2018 12:20 IST2018-02-25T11:53:19+5:302018-02-25T12:20:04+5:30
54 साल की उम्र में श्रीदेवी का इस तरह दुनिया को अलविदा कहना लोगों को चौंका गया है।

श्रीदेवी के निधन पर फिल्मस्टार, क्रिकेटर, नेताओं और फैंस ने ऐसे किया याद
नई दिल्ली, 25 फरवरी: बॉलीवुड की लीजेंड्री अभिनेत्री श्रीदेवी ने शनिवार (24 फरवरी) को दुनिया को अलविदा कह दिया। श्रीदेवी अपनी आखिरी पल में दुबई में थीं, जहां वो एक फैमिली फंक्शन अटेंड करने के लिए गई थीं। 25 जनवरी की सुबह जब भारत में लोगों ने आंंखें खोली तो सबने इस मनहूस खबर को जाना। 54 साल की उम्र में श्रीदेवी का इस तरह दुनिया को अलविदा कहना लोगों को चौंका गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि जो चेहरा एक दिन पहले ऐसे मुस्कुराते हुए लोगों से मिल रहा है वो अब नहीं रहा है। ट्विटर ट्रेंड हो या फेसबुक या गूगल श्रीदेवी का नाम, श्रीदेवी की फिल्में ट्रेंड कर रही है। क्या दिग्गज, क्या आम लोग, सबने इस वेटरन एक्ट्रेस को अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं और याद कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं किसने क्या कहा।
अमिताभ बच्चन को पहले से हो गया था श्रीदेवी की मौत का अहसास? ट्वीट हुआ वायरल
LIVE: दुबई में हुआ श्रीदेवी का निधन, 2 बजे मुंबई पहुंचेगा अभिनेत्री का पार्थिव शरीर
बॉलीवुड कैसे कर रहा है याद
फिल्म सदमा में श्रीदेवी के साथ काम कर चुके साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने श्रीदेवी को याद करते हुए लिखा है- 'मैंने श्रीदेवी को एक टीनएजर से शालीन महिला बनते देखा है। उनके स्टारडम को वो डिजर्व करती थीं। उनके साथ बिताए हुए खुशी के पल मुझे याद आते हैं, जब उनसे पिछली बार मिला था, वो भी। सदमा की लोरियां मुझे डरायेंगी। हमें वो हमेशा याद आएगी।'
Have witnessed Sridevi's life from an adolescent teenager to the magnificeint lady she became. Her stardom was well deserved. Many happy moments with her flash through my mind including the last time I met her. Sadma's lullaby haunts me now. We'll miss her
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 25, 2018
साउथ के भगवान कह जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने श्रीदेवी की मौत पर कहा है कि वो शॉक्ड हैं। मैंने अपनी एक अच्छी दोस्त को खो दिया है। वहीं इंडस्ट्री ने एक लीजेंड को।
I’m shocked and very disturbed. I’ve lost a dear friend and the industry has lost a true legend. My heart goes out to her family and friends. I feel the pain with them #RIPSridev ... you will be missed.
— Rajinikanth (@superstarrajini) February 25, 2018
फिल्म सदमा के निर्माता अशोक पंडित ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा है, 'वो जो भी फिल्में करती थीं। उनमें उनका प्रदर्शन बेजोड़ होता था। इस दुख के घड़ी में मैं उनकी फैमिली के साथ हूं। पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री इस खबर से सदमे में है।'
Whatever movies she did, her performances were unmatched. My heartfelt condolences to her family.The entire industry is in 'Sadma' by hearing this news: Ashoke Pandit, Filmmaker on #Sridevi. pic.twitter.com/wUgBkl6WHL
— ANI (@ANI) February 25, 2018
अक्षय कुमार ने कहा है कि वो शॉक्ड हैं और उनके पास शब्द नहीं है। वो कईयों के लिए सपना थीं। मैंने उन लकी लोगों में से हूं जिन्होंने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया है।
Shocked beyond words to hear about the sad and untimely demise of #Sridevi. A dream for many, had the good fortune of sharing screen space with her long ago and witnessed her continued grace over the years. Thoughts and prayers with the family. RIP 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 25, 2018
अनुपम खेर ने श्रीदेवी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'मैं हमेशा इस तरह श्रीदेवी को याद करना चाहूंगा। जिंदादिल, वाइब्रेंट, ब्रिलियंट, खूबसूरत।'
This is how I will always want to remember #Sridevi - Happening, Vibrant, Brilliant, Beautiful, Bestest and Unique.🙏🙏 #QueenOfIndianCinemaSridevipic.twitter.com/Om4Yi0IbxR
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 25, 2018
नेताओं ने क्या कहा
महामहिम राष्ट्रपति कोविंद की ओर से भी श्रीदेवी की मौत पर दुख जताया गया है। ट्वीट करके लिखा गया है, 'फिल्म स्टार श्रीदेवी के बारे में सुनने कर चौंक गए हैं हम, उन्होंने लाखों प्रशंसकों के दिल में दर्द छोड़ दिया है, मूंद्राम पराई, लम्हे और अंग्रेजी विंग्लिश जैसे फिल्मों में उनके प्रदर्शन अन्य अभिनेताओं के लिए प्रेरणा रहे। अपने परिवार और करीबी सहयोगियों के लिए मेरी संवेदना।'
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 25, 2018
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी श्रीदेवी के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए इस ट्वीट में लिखा, 'प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं। लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीदेवी की मौत पर दुखद जाहिर करते हुए लिखा है- 'भारत की पंसदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी की हुई अचानक मौत के बारे में सुनकर शॉक्ड हूं। वो एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्री थीं। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
Shocked to hear about the sudden and untimely death of one of India’s favourite actress, Sridevi.
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 25, 2018
Sridevi was an incredibly talented and versatile actress whose vast body of work spanned a range of genres and languages.
My condolences to her family. May her soul rest in peace.
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'उनका इस तरह जाना बेहद दुखद है। उनकी यादगार परफॉर्मेंस के जरिए वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।'
Deeply saddened to know about the untimely demise of the legendary actress Sridevi ji. Her memorable performances will live in our hearts forever. Prayers and strength to her family and heartfelt condolences to her fans. May her soul rest in peace.
— Jayant Sinha (@jayantsinha) February 25, 2018
केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "बहुमुखी अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन से अत्यधिक दुख हुआ। हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अद्भुत है जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं।"
Deeply saddened by the untimely demise of versatile actor #Sridevi. Her contribution to Hindi cinema is unparallel and will be remembered for generations to come. My condolences to her family and countless admirers.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 25, 2018
क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने क्या कहा
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सका। हम उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। अब ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह इस दुनिया में नहीं हैं। मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'
I have no words to express how i feel. We have grown up seeing her. It is difficult to digest that she is not with us. My heartiest condolences to her family: Sachin Tendulkar on #Sridevi. pic.twitter.com/FEl2nTYoqi
— ANI (@ANI) February 25, 2018
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने श्रीदेवी के निधन पर ट्वीट किया, 'श्रीदेवी जी के निधन पर सदमे में हूं, उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शान्ति!'
Shocked to hear about the demise of #Sridevi ji .Heartfelt Condolences to the family. Om Shanti !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2018
आर अश्विनी ने लिखा है कि श्रीदेवी नहीं रहीं। इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल हैं।
Sridevi no more ? 😳so difficult to fathom that she is no more, such is life I guess. Strong will to those near and dear to her. #RIPSridevi 😢
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 25, 2018
सोशल मीडिया पर फैंस ने कैसे किया याद
जमशेदपुर की प्रियंका ओम जो कि तंजानिया में रहती हैं और लेखिका हैं। प्रियंका ने श्रीदेवी की फिल्म चांदनी का गाना 'लगी आज सवान की फिर वो लड़ी है' के जरिए उन्हें याद कर रही हैं।
इंडियन पुलिस सर्विस के लिए काम करने वाले ध्रुव गुप्त ने श्रीदेवी को अपने जवानी के दिन का क्रश बताते हुए उनकी फिल्मों का जिक्र किया है, जिसे उन्होंने कई बार देखी हैं।
मुंबई में रहने वाली रश्मिी रविजा जो कि पेश से लेखिका हैं। उन्होंने लिखा है कि जिस वक्त उन किशोरियों को अपनी माँ की सबसे ज्यादा जरूरत थी, नियति के क्रूर हाथों ने माँ को छीन लिया।
राजेंद्र भारतीय लिखते हैं कि जो करोड़ों दिलों पर राज करती थी, खुद उसका दिल उसे दगा दे गया।