Snake Venom Case: जेल से बाहर निकले एल्विश यादव, कोर्ट ने दी जमानत

By अंजली चौहान | Published: March 22, 2024 04:49 PM2024-03-22T16:49:01+5:302024-03-22T16:58:45+5:30

एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई है जिससे उनके फैन्स काफी खुश है।

Snake Venom Case Elvish Yadav comes out of jail court grants bail | Snake Venom Case: जेल से बाहर निकले एल्विश यादव, कोर्ट ने दी जमानत

Snake Venom Case: जेल से बाहर निकले एल्विश यादव, कोर्ट ने दी जमानत

नोएडा:बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा कोर्ट से जमानत मिल गई है। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें पांच दिनों के बाद जेल से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने एल्विश को 50,000 रुपये की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी है। सुनवाई गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में की गई। 

गौरतलब है कि वह पिछले 5 दिनों से गौतमबुद्ध नगर लुक्सर जेल में बंद थे। 17 मार्च को, एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सभी पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 ए (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए गए। एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और वन्य जीव संरक्षण के तहत मामला दर्ज किया था जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। 

एल्विश यादव के जेल से बाहर आने के बाद उनके सपोर्ट्स काफी खुश है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई फैन्स ने एल्विश के बाहर आने पर खुशी जाहिर की है। 

बता दें कि पिछले साल पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) संगठन की शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा था और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पीएफए ने अपनी एफआईआर में एल्विश का नाम लिया और उन पर रेव पार्टियों का आयोजन करने का आरोप लगाया, जिसमें वे विदेशियों को आमंत्रित करते हैं और जहरीले सांपों की व्यवस्था करते हैं।

एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया था। 29 एनडीपीएस एक्ट तब लगाया जाता है जब कोई नशे से जुड़ी साजिश जैसे नशे की खरीद-फरोख्त में शामिल होता है। इस अधिनियम के तहत दर्ज आरोपियों को आसानी से जमानत नहीं मिलती है।

बता दें कि छापेमारी के दौरान नौ जहरीले सांप बरामद किए गए। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सांप की विष ग्रंथियां निकालना दंडनीय अपराध है और दोषी को सात साल की जेल हो सकती है।

एल्विश यादव एक लोकप्रिय सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो से खूब नाम कमाया है। एल्विश  दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं। उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली जब वह विनर बनकर उभरें। 

Web Title: Snake Venom Case Elvish Yadav comes out of jail court grants bail

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे