दीपिका के JNU जाने पर स्मृति ईरानी ने किया हमला, कहा- भारत के टुकड़े टुकड़े करने वालों के साथ गईं एक्ट्रेस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 10, 2020 01:07 PM2020-01-10T13:07:34+5:302020-01-10T13:08:23+5:30

सोशल मीडिया पर दीपिका की फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की बात कही गई है। ऐसे में दीपिका के जेएनयू जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बात रखी है।

smriti irani attacks deepika padukone on her jnu visit | दीपिका के JNU जाने पर स्मृति ईरानी ने किया हमला, कहा- भारत के टुकड़े टुकड़े करने वालों के साथ गईं एक्ट्रेस

दीपिका के JNU जाने पर स्मृति ईरानी ने किया हमला, कहा- भारत के टुकड़े टुकड़े करने वालों के साथ गईं एक्ट्रेस

Highlightsबॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आज पर्दे पर रिलीज हो गई है दीपिका हाल ही में जेएनयू पहुंचीं थी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। दीपिका हाल ही में जेएनयू पहुंचीं थी। वह यहां छात्रों के साथ हुए मारपीट के बाद उनसे मिलने पहुंची थीं। हालांकि दीपिका ने यहां किसी से कोई बात नहीं की थी। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर दीपिका की फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की बात कही गई है। ऐसे में दीपिका के जेएनयू जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बात रखी है।

हाल ही में एक कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने कहा है कि मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह किस राजनीतिक पार्टी से जुड़ी है। जिसने भी ये खबर पढ़ी होगी वह यह जानना चाहेगा कि प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गई।

स्मृति ने कहा है कि यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। वह उनके साथ खड़ी हुईं, जिन्होंने लाठियों से लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया।


स्मृति के इस बयान को बीजेपी नेता ने एक वीडियो के जरिए ट्वीट करके पेश किया है। स्मृति ने कहा है कि दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस को सपॉर्ट करती हैं। जिन लोगों को उनके जेएनयू जाने से हैरानी है, वह इस बात को नहीं जानते हैं।

जेएनयू में हुए हमले पर एक्ट्रेस ने कहा है कि मैं इतना ही कहूंगी कि इस मामले में जांच चल रही है। मैं संवैधानिक पद पर हूं और पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा।

जानें पूरा मामला

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस पर सभी एक जुट होते नजर आ रहे हैं।

Web Title: smriti irani attacks deepika padukone on her jnu visit

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे