अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर फेंके गए जूते-चप्पल, 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे दोनों अभिनेता, देखें वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 27, 2024 01:39 PM2024-02-27T13:39:14+5:302024-02-27T13:41:27+5:30

Bade Miyan Chote Miyan Event: भीड़ को अनियंत्रित होता देख अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लोगों को शांत करने की कोशिश भी की। हालांकि चीजें अचानक बिगड़ गईं जब प्रशंसकों ने चप्पल फेंकना शुरू कर दिया और 'अक्षय कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए।

Slippers Thrown Akshay Kumar and Tiger Shroff in Lucknow during Bade Miyan Chote Miyan Event | अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर फेंके गए जूते-चप्पल, 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे दोनों अभिनेता, देखें वीडियो

(फाइल फोटो)

Highlightsअक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लखनऊ पहुंचे थेदोनों सितारों को एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ाअक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर कुछ लोगों ने चप्पल फेंकना शुरू कर दिया

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सोमवार, 26 फरवरी को पनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान दोनों सितारों को एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। क्लॉक टावर मैदान में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर कुछ लोगों ने  चप्पल फेंकना शुरू कर दिया और 'अक्षय कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए।

हुआ ये कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को लाइव देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस मौके पर जमा हो गए थे। जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने धमाकेदार तरीके से एंट्री की तो फैंस रोमांचित हो गए। अक्षय और टाइगर के लाइव स्टंट के दौरान प्रशंसक नियंत्रण से बाहर हो गए और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भीड़ को अनियंत्रित होता देख अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लोगों को शांत करने की कोशिश भी की। हालांकि चीजें अचानक बिगड़ गईं जब प्रशंसकों ने चप्पल फेंकना शुरू कर दिया और 'अक्षय कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भीड़ जब अनियंत्रित हो गई तब यूपी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद हजारों की भीड़ को वहां से हटना पड़ा और वहां अफरा-तफरी मच गई। 

बता दें कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, बड़े मियां छोटे मियां ईद 2024 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसे स्थानों पर फिल्माई गई 'बड़े मियां छोटे मियां' एक एक्शन फिल्म है। इसमें हॉलीवुड शैली के सिनेमाई दृश्य रखे गए हैं। फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा,  पृथ्वीराज सुकुमारन 
खलनायक की भूमिका में हैं।

इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।  'बड़े मियां छोटे मियां' को अजय देवगन की पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान से बड़ी बॉलीवुड टक्कर मिलने वाली है। 

Web Title: Slippers Thrown Akshay Kumar and Tiger Shroff in Lucknow during Bade Miyan Chote Miyan Event

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे