कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आने वाली कनिका कपूर को करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें वजह

By भाषा | Published: April 28, 2020 06:40 PM2020-04-28T18:40:50+5:302020-04-28T18:40:50+5:30

कनिका कपूर कोरोना से मुक्त हो चुकी हैं। ऐसे में मुश्किलों के बीच फंसी बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर अब कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करना चाहती हैं।

Singer Kanika Kapoor to donate her plasma but some issue come against her | कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आने वाली कनिका कपूर को करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें वजह

(फाइल फोटो)

Highlightsकनिका के कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद उनकी यह कहते हुए तीखी आलोचना की गई थी कि उन्होंने लंदन से लौटने पर हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा खुद को पृथक करने की सलाह न मानते हुए पार्टियां आयोजित कीं।केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कपूर केजीएमयू में भर्ती नहीं थी बल्कि वह संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थी ।

बालीवुड गायिका कनिका कपूर को प्लाज्मा दान करने के इंतजार करना होगा क्योंकि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उनका प्लाज्मा कुछ दिन बाद लेने की योजना बना रही है । कपूर ने सोमवार को अपना रक्त परीक्षण के लिये केजीएमयू में दिया था जिसमें लगभग सारे पैरामीटर लगभग ठीक है लेकिन कुछ कमी है। इसलिये अभी उन्हें प्लाज्मा देने के लिये कुछ दिन का इंतजार करना होगा ।

केजीएमयू के कुलपति एम एल बी भटट ने मंगलवार को 'पीटीआइ-भाषा' को बताया, ''कनिका कपूर का रक्त परीक्षण किया गया और प्लाज्मा दान करने के लिये उनके पैरामीटर लगभग ठीक पाये गये हैं । लेकिन उनके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा मानकों के अनुसार थोड़ी कम है इसलिये उनका प्लाज्मा कुछ दिनों के बाद लिया जाएगा ।''

केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कपूर केजीएमयू में भर्ती नहीं थी बल्कि वह संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थी । लेकिन उन्होंने केजीएमयू में प्लाज्मा देने की इच्छा जताई थी । कल सोमवार को उनके रक्त के नमूने ले लिये गये है जो ठीक पाये गये है । अभी इस बात का निर्णय नही लिया गया है कि कपूर का प्लाज्मा कब लिया जायेंगा । 

कनिका कपूर को लखनऊ पुलिस ने सरोजिनी नगर थाने में 30 अप्रैल को हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने के संबंध में सोमवार को एक नोटिस भेजा। लखनऊ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कनिका कपूर को एक नोटिस देकर कहा गया है कि वह 30 अप्रैल को सरोजनी नगर थाने आकर अपना बयान दर्ज कराएं। इसी थाने में कनिका के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270 और 188 के तहत गत 20 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज कराया गया था।

Web Title: Singer Kanika Kapoor to donate her plasma but some issue come against her

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे