गर्व से खुद को हमेशा पंजाबी कहता था, आज शर्म आ रही है, मूसेवाला की हत्या पर बोले मीका सिंह, साझा की तस्वीर

By अनिल शर्मा | Published: May 30, 2022 03:02 PM2022-05-30T15:02:00+5:302022-05-30T15:14:37+5:30

मुख्यमंत्री मान ने एक बयान में मूसेवाला के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘‘राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए।’’

sidhu moose wala killing mika singh said I always say I’m proud to be Punjabi but today I feel shame shared picture | गर्व से खुद को हमेशा पंजाबी कहता था, आज शर्म आ रही है, मूसेवाला की हत्या पर बोले मीका सिंह, साझा की तस्वीर

गर्व से खुद को हमेशा पंजाबी कहता था, आज शर्म आ रही है, मूसेवाला की हत्या पर बोले मीका सिंह, साझा की तस्वीर

Highlightsमीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला के साथ की पुरानी तस्वीर और वीडियो साझा करते हुए अपना दुखा जाहिर किया है।मूसेवाला को याद करते हुए मीका ने लिखा, लोग आपको हमेशा आपके नाम से याद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे। पंजाब सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित की है

चंडीगढ़ः गायक व राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर मशहूर गायक मीका सिंह ने पंजाबी होने पर शर्मिंदगी जताई है। मीका सिंह ने कहा है कि उन्हें शर्म है कि वे पंजाबी हैं। मीका ने कहा कि  28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय था..पंजाब में पंजाबी द्वारा मार दिया गया। 

गौरतलब है कि रविवार मानसा जिले में गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गायक की हत्या को लेकर पंजाब में उनके समर्थकों में उबाल है। सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वाले दुख जाहिर कर रहे हैं। मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला के साथ की पुरानी तस्वीर और वीडियो साझा करते हुए अपना दुखा जाहिर किया है।

 मीका सिंह ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि 'मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है. सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय... उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था... सिद्धू मूसेवाला पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पंजाब सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। दिल दहला देने वाला।'

इसके साथ ही मीका ने एक वीडियो भी साझा किया। मीका ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'सिद्धू मूसेवाला आपको मिस करेंगे...आप बहुत जल्दी चले गए। लोग आपको हमेशा आपके नाम से याद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे  जो आपने हिट रिकॉर्ड्स के जरिए कमाई है।  मैं और आपके फैंस आपकी हिट लाइन #Dildanimadasidhumussewala को मिस करेंगे। सतनाम वाहेगुरु।'

गौरतलब है कि रविवार मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक उनकी थार पर 30 राउंड फायरिंग की गई। मूसेवाला को 8 गोलियां लगी थी। गोली लगने के बाद गायक को तुंरत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि गायक को मृत अस्पताल ले आया गया था।

मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में लोगों में उबाल है। वहीं कांग्रेस भी इसको लेकर भगवंत मान सरकार पर हमलावार है। कांग्रेस ने राज्य में भगवंत मान सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। वहीं सीएम भगवंत मान ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित कर दी है। इसके साथ ही इसकी न्यायिक जांच भी कराने को राजी हो गए हैं। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराने का अनुरोध करेगी। मुख्यमंत्री मान ने कहा इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री का यह बयान मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा उनके बेटे की हत्या के मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग के बाद आया।

मुख्यमंत्री मान ने एक बयान में मूसेवाला के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘‘राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए।’’ मान ने कहा कि राज्य सरकार इस जांच आयोग में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसी केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में कमी और जवाहदेही तय करने के पहलुओं पर पहले ही उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Web Title: sidhu moose wala killing mika singh said I always say I’m proud to be Punjabi but today I feel shame shared picture

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे