शेरशाहः विक्रम बत्रा के रूप में खुद को ऐसे ढाला सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, ऐसे हुई रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन

By अनिल शर्मा | Published: August 5, 2021 03:45 PM2021-08-05T15:45:31+5:302021-08-05T17:25:48+5:30

फिल्म की एक और खास बात है कि सिद्धार्थ और बाकी ऐक्टर्स को ट्रेनिंग आर्मी के लोगों ने दी है। कैप्टन बत्रा के बहुत करीबी दोस्तों ने बताया कि वह कैसे बिहेव करते थे, कैसे बात करते थे।

Sidharth Malhotra transformation in Shershaah as Capt Vikram Batra is inspiring and unreal | शेरशाहः विक्रम बत्रा के रूप में खुद को ऐसे ढाला सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, ऐसे हुई रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन

शेरशाहः विक्रम बत्रा के रूप में खुद को ऐसे ढाला सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, ऐसे हुई रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन

Highlights सिद्धार्थ और बाकी ऐक्टर्स को ट्रेनिंग आर्मी के लोगों ने दी हैसिद्धार्थ का फिल्म के लिए किया गया ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को हैरान करने वाला हैफिल्म शुरू करने से पहले सिद्धार्थ सबसे पहले विक्रम बत्रा के घर पालमपुर गए थे

'शेरशाह' एक ऐसे अनसंग हीरो की कहानी है जो कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की। फिल्म में विक्रम बत्रा के रूप में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे, जिन्होंने इस भूमिका के लिए  रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन की है। फिल्म शुरू करने और उसके दौरान सिद्धार्थ ने हर उस बारीकी को समझा, जिससे वो पर्दे पर लोगों को वे विक्रम बत्रा एहसास करा सकें।

फिल्म शुरू करने से पहले सिद्धार्थ सबसे पहले विक्रम बत्रा के घर पालमपुर गए। वहां वे उनके परिवार से मिले। विक्रम बत्रा के परिवार से जब सिद्धार्थ मिले तो बत्रा के माता-पिता ने कहा, हमें तुम हमारे बेटे की याद दिलाते हो। कैप्टन का परिवार भी चाहता था कि सिद्धार्थ ही विक्रम बत्रा का किरदार निभाएं क्योंकि दोनों में बहुत ही समानताएं हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​शुरू से ही कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कैप्टन के जुड़वां भाई विशाल बत्रा से भी मुलाकात की। फिल्म का एक BTS (बिहाइंड द सीन) भी सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें कैप्टन के घर का पहला माला किसी म्यूजियम की तरह लगा, जिसमें कैप्टन बत्रा की तस्वीरें और बाकी चीजें रखी हुई थीं। सिद्धार्थ बताते हैं कि उन्हें फिल्म के लिए और अपने किरदार के लिए इससे काफी मदद मिली।

फिल्म की एक और खास बात है कि सिद्धार्थ और बाकी ऐक्टर्स को ट्रेनिंग आर्मी के लोगों ने दी है। कैप्टन बत्रा के बहुत करीबी दोस्तों ने बताया कि वह कैसे बिहेव करते थे, कैसे बात करते थे। सिद्धार्थ का फिल्म के लिए किया गया ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को हैरान करने वाला है।  युद्ध नायक की कहानी पर खरा उतरते हुए, अभिनेता ने अपनी मेहनत और लगन से दर्शकों को चौंकाने का काम किया है। फिल्म का प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 12 अगस्त 2021 को एमजॉन प्राइम पर होगा।

 

Read in English

Web Title: Sidharth Malhotra transformation in Shershaah as Capt Vikram Batra is inspiring and unreal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे