द हैंडसम वन सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने लुक्स और अपने चार्मिंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सिद्धार्थ ने कम समय में ही अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग दर्ज करवा ली है। इन फैन्स में लड़कियों की तादाद कुछ ज्यादा ही है। मगर हैंडसम हंक ने सभी लड़कियों का दिल तोड़ कर अपने क्रश को बताया है।
कॉफी विद करण में किया खुलासा
सैफ अली खान को बनाना चाहते हैं भाई
इसी रैपिड फायर में जब उनसे पूछा गया की वो सिबलिंग के रूप में किस बॉलीवुड एक्टर को देखते हैं तो उन्होंने सैफ अली खान का नाम ले लिया। इस शो में सिद्धार्थ के साथ आदित्य रॉय कपूर भी थे। दोनों ही एक्टर्स ने शो पर काफी धमाल मचाया। इन दिनों सिद्धार्थ फिल्म मरजावा की शूंटिग मेंं बिजी हैं। खबर तो ये भी है कि जल्द ही वह धर्मा प्रोडक्शन की बायोपिक में डबल रोल निभाते हुए भी दिखेंगे।