शादी के पवित्र बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी, सूर्यगढ़ पैलेस में लिए सात फेरे, देखें वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Published: February 7, 2023 05:33 PM2023-02-07T17:33:55+5:302023-02-07T17:35:43+5:30
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी के अनुसार, कियारा और सिद्धार्थ एक-दूजे के हो गए हैं।

शादी के पवित्र बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी, सूर्यगढ़ पैलेस में लिए सात फेरे, देखें वीडियो
जैसलमेर: बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी मंगलवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिससे ये पता चला है कि कियारा और सिद्धार्थ एक-दूजे के हो गए हैं। उनके पोस्ट पर फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी को लगातार बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। अब शादी समारोह के बाद रिसेप्शन भी होगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म शेरशाह में साथ काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ के वर्क फ्रंट की बार करें तो वो इंडियन पुलिस फाॅर्स में नजर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
उनके पास एक्शन थ्रिलर योद्धा भी है, जो इस साल जुलाई में रिलीज होगी। वहीं, कियारा की बात करें तो उन्हें आखिरी बार गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल के साथ देखा गया था। इसके अलावा कियारा सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगी, जो भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी। कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा तीन साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं।