बच्चों की खातिर मेरी निजता का सम्मान करें, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बोलीं शिल्पा शेट्टी- मीडिया ट्रायल न हो

By अनिल शर्मा | Published: August 2, 2021 02:17 PM2021-08-02T14:17:49+5:302021-08-02T14:46:38+5:30

शिल्पा ने आगे लिखा, एक सेलिब्रिटी के रूप में मेरा दर्शन रहा है-  Never complain(कभी शिकायत नहीं), never explain(कभी स्पष्टीकरण नहीं)। अभिनेत्री ने आगे लिखा, चूंकि मामला अभी जांच के दायरे में है इसलिए मैं केवल इतना कहूंगा कि मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

shilpa shetty statement humbly request you respect our privacy for my children sake after raju kundra arrest | बच्चों की खातिर मेरी निजता का सम्मान करें, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बोलीं शिल्पा शेट्टी- मीडिया ट्रायल न हो

बच्चों की खातिर मेरी निजता का सम्मान करें, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बोलीं शिल्पा शेट्टी- मीडिया ट्रायल न हो

Highlightsशिल्पा ने कहा- मेरे और मेरे परिवार का मीडिया ट्रायल बंद होना चाहिएअभिनेत्री ने कहा- मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा हैकृपया मेरी ओर से झूठे कोट करना बंद करेंः शिल्पा

पोर्नोग्राफी मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने  इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर मीडिया ट्रायल ना करने की अपील की है। साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि मामले में उनके नाम का गलत इस्तेमाल ना किया जाए। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बाबत एक लंबा बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है इसलिए वह इसमें कुछ कहने से बचेंगी।

शिल्पा शेट्टी ने बयान में लिखा, हाँ! पिछले कुछ दिन हर मोर्चे पर चुनौतीपूर्ण रहे हैं। कई तरह की अफवाहें और आरोप लगे हैं। मीडिया द्वारा मुझ पर बहुत सारे अनुचित आरोप लगाए गए। ढेर सारे ट्रोलिंग/प्रश्न किए गए... न केवल मुझसे  बल्कि मेरे परिवार को भी। शिल्पा ने मामले में अपना स्टैंड रखते हुए कहा, मैंने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। और इस मामले में ऐसा करने से बचूंगी क्योंकि यह विचाराधीन है। इसलिए कृपया मेरी ओर से झूठे कोट करना बंद करें।

हमारे बच्चों के खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिएः शिल्पा

शिल्पा ने आगे लिखा, एक सेलिब्रिटी के रूप में मेरा दर्शन रहा है-  Never complain(कभी शिकायत नहीं), never explain(कभी स्पष्टीकरण नहीं)। अभिनेत्री ने आगे लिखा, चूंकि मामला अभी जांच के दायरे में है इसलिए मैं केवल इतना कहूंगा कि मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं। लेकिन तब तक मैं आपसे निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर, कि हमारे बच्चों के खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए। साथ ही मैं निवेदन करती हूं कि आधी-अधूरी जानकारी पर बिना सच जाने कमेंट करना बंद करें।

हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं,कृपया कानून को अपना काम करने देंः अभिनेत्री

अंत में अभिनेत्री ने कहा कि मैं एक कानून का पालन करने वाली भारतीय और पिछले 29 सालों से काम करने वाली प्रोफेशनल महिला हूं। लोगों ने मुझपर विश्वास किया है और मैंने कभी भी किसी के भरोसाे को नहीं तोड़ा है। आपसे निवेदन करती हूं कि मेरे परिवार और मेरे प्राइवेसी के हक का सम्मान करें और इस समय हमें अकेला छोड़ दें। हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं. कृपया कानून को अपना काम करने दें। सत्यमेव जयते।

Web Title: shilpa shetty statement humbly request you respect our privacy for my children sake after raju kundra arrest

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे