सुशांत के पिता से मिलने पटना पहुंचे शेखर सुमन, कहा- आत्महत्या नहीं कर सकता था वो लड़का, इंसाफ के लिए लड़ना होगा

By अमित कुमार | Published: June 30, 2020 12:36 PM2020-06-30T12:36:33+5:302020-06-30T12:36:33+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पटना स्थित घर पर कई लोग पहुंच रहे हैं। नाना पाटेकर के बाद अब शेखर सुमन ने वहां जाकर दुख प्रकट किया।

Shekhar Suman said about sushant after meeting actor family with Sandip singh | सुशांत के पिता से मिलने पटना पहुंचे शेखर सुमन, कहा- आत्महत्या नहीं कर सकता था वो लड़का, इंसाफ के लिए लड़ना होगा

सुशांत के पिता के साथ शेखर सुमन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसुशांत के दोस्त और प्रड्यूसर संदीप सिंह के साथ शेखर सुमन वहां पहुंचे थे। पटना पहुंचकर शेखर सुमन ने काफी समय सुशांत के पिता के.के सिंह के साथ बिताया। #JusticeForSushant फोरम की शुरुआत शेखर सुमन ने ही की थी।

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन लगातार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर बेबाकी से अपनी बातें सामने रखते हुए नजर आ रहे हैं। शेखर वो सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने इस आत्महत्या मामले में सबसे पहले सीबीआई जांच की मांग थी। हाल ही में शेखर सुमन पटना में सुशांत के घर पहुंचे और वहां उन्होंने एक्टर के पापा से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। 

सुशांत के दोस्त और प्रड्यूसर संदीप सिंह के साथ शेखर सुमन वहां पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने काफी समय सुशांत के पिता के.के सिंह के साथ बिताया। शेखर सुमन ने सुशांत के घर के बाहर मौजूद मीडिया के सामने भी अपनी बात रखी। शेखर सुमन ने कहा, 'सुशांत के पिताजी से मिला। उनका दर्द बांटने की कोशिश की। हम कुछ मिनट बिना बातें किए यूं ही बैठे रहे। वह अब भी गहरे सदमे में हैं। मुझे लगता है कि दुख जताने का सबसे अच्छा तरीका चुप्पी ही है।'

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #JusticeForSushant

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए शेखर कहते हैं कि हमने जस्टिस फॉर सुशांत फोरम एक मुहीम शुरू की है और जो सामने दिखाई दे रहा है यह मामला उससे कहीं ज्यादा है। बता दें कि #JusticeForSushant फोरम की शुरुआत शेखर सुमन ने ही की थी। उनका मानना है कि यह प्लांड मर्डर है। शेखर के मुताबिक सुशांत सुसाइड नहीं कर सकता था। शेखर सुमन इस मामले की तहत तक जाने के लिए सरकार पर लगातार #JusticeForSushant से दबाब बना रहे हैं। 

डिप्रेशन के शिकार थे शेखर सुमन के बेटे अध्ययन 

सुशांत को याद करते हुए शेखर ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उनके बेटे अध्ययन सुमन भी डिप्रेशन के शिकार हो गए थे और उन्हें भी आत्महत्या करने के ख्याल आते थे। इंटरव्यू में शेखर सुमन ने बताया था, 'सुशांत मेरे लिए बेटे जैसा था। मैं उसके पिता के दर्द को समझ सकता हूं क्योंकि उसकी तरह मेरे बेटे अध्ययन को भी डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था और वह इसी तरह के दौर से गुजरा है। फिल्म इंडस्ट्री ने उसके लिए कई बाधाएं खड़ी कर दी थीं। 

Web Title: Shekhar Suman said about sushant after meeting actor family with Sandip singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे