माधुरी दीक्षित के डांस पर फिदा शरवरी ने कहा, 'वो दिन जरूर आएगा जब मैं उनके साथ डांस करूंगी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2022 05:44 PM2022-02-22T17:44:44+5:302022-02-22T18:47:55+5:30

माधुरी दीक्षित को अपनी आइकॉन मानने वाली शरवरी ने आगे कहा कि हर बार जब भी मैं मैम के गाने या इंस्टाग्राम पर स्निपेट्स या डांस शो देखती हूं तब मैं कथक सीखने के लिए गूगल पर कथक टीचर्स की तलाश करने लगती हूं। वह मेरी आदर्श रही हैं और उम्मीद करती हूं कि किसी न किसी दिन मुझे उनके बगल में डांस करने का मौका मिलेगा

Sharvari stunned on Madhuri Dixit's dance, said, 'The day will definitely come when I will dance with her' | माधुरी दीक्षित के डांस पर फिदा शरवरी ने कहा, 'वो दिन जरूर आएगा जब मैं उनके साथ डांस करूंगी'

माधुरी दीक्षित के डांस पर फिदा शरवरी ने कहा, 'वो दिन जरूर आएगा जब मैं उनके साथ डांस करूंगी'

Highlightsमैं जब भी मैम के गाने या डांस शो देखती हूं तब डांस सीखने के लिए कथक टीचर्स तलाशने लगती हूंशरवरी ने कहा कि उनका सपना है कि वो एक दिन माधुरी दीक्षित के साथ डांस करेंमाधुरी दीक्षित और शरवरी दोनों ही महाराष्ट्र की रहने वाली हैं

मुंबई: बॉलीवुड की सेंसेशनल एक्ट्रेस शरवरी वाघ गुजरे जमाने की जानीमानी अदाकारा माधुरी दीक्षित से प्रभावित होकर कथक सीख रही हैं। खुद को माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन बताने वाली शरवरीने ने उनकी अदाओं से प्रभावित होकर कथक डांस में हाथ आजमा रही हैं।

कथक सीखने का श्रेय ऑन-स्क्रीन आइकन माधुरी दीक्षित को देते हुए शरवरी ने कहा कि उनका सपना है कि वो एक दिन माधुरी दीक्षित के साथ डांस करें। 

बड़े पर्दे पर अपनी पहली फिल्म 'बंटी और बबली 2' में अपने खूबसूरत लुक्स और एक्टिंग स्किल्स से सभी के दिलों को जीत लेने वाली शरवरी कहती हैं, "मैं हमेशा माधुरी दीक्षित जी से प्रभावित रही हूं, वह हमेशा मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणास्रोत रही हैं। मैं हमेशा से कथक सीखना चाहती थी। इतने वर्षों से दिल में कथक सीखने की चाहत के बाद आखिरकार मैंने हाल ही में कथक सीखना शुरू किया है।"

माधुरी दीक्षित को अपनी आइकॉन मानने वाली शरवरी ने आगे कहा, "हर बार जब भी मैं मैम के गाने या इंस्टाग्राम पर स्निपेट्स या डांस शो देखती हूं तब मैं कथक सीखने के लिए गूगल पर कथक टीचर्स की तलाश करने लगती हूं। वह मेरी आदर्श रही हैं और उम्मीद करती हूं कि किसी न किसी दिन मुझे उनके बगल में डांस करने का मौका मिलेगा। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।"

दिलचस्प बात यह है कि माधुरी दीक्षित और शरवरी दोनों ही महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। शरवरी हमेशा से ही सुपरस्टार माधुरी दीक्षित की प्रशंसक रही हैं, जिन्होंने 80 और 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज किया है।

शरवरी कहती हैं, "मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर आप इतनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाते रहते हैं कि आखिरकार आपको पता ही नहीं चलता कि क्या आपके काम आने वाला है लेकिन एक अलग डांस फॉर्म को सीखना हमेशा आपके हाथ में होता है। यह आपकी बॉडी में ग्रेस और रीदम लाता है।"

वह आगे कहती हैं, "मेरे लिए कथक सही मायने में माधुरी दीक्षित के प्रति मेरे प्यार से उपजा है। मैं  कथक सीखना चाहती हूं क्योंकि कहीं न कहीं मैंने उन्हें बेहद इसे खूबसूरती से परफॉर्म करते हुए देखा है। इसलिए मैं कथक डांस सिर्फ इसलिए सिखने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं और उनके साथ परफॉर्म करना चाहती हूं।"

Web Title: Sharvari stunned on Madhuri Dixit's dance, said, 'The day will definitely come when I will dance with her'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे