ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद शाहरुख खान का टूटा दिल, लेकिन कह दी ये बड़ी बात

By अनिल शर्मा | Published: August 6, 2021 09:40 AM2021-08-06T09:40:52+5:302021-08-06T09:47:14+5:30

शाहरुख खान के इस ट्वीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही इसे जमकर रीट्वीट भी कर रहे हैं। शाहरुख खान ने इससे पहले भी भारतीय पुरुष टीम का ट्वीट कर मनोबल बढ़ाने का काम किया था। लोग उनके ट्वीट पर चक दे इंडिया को भी याद कर रहे हैं।

Shah rukh Khan tweet on Indian women's hockey team lost in the bronze medal match siad these things | ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद शाहरुख खान का टूटा दिल, लेकिन कह दी ये बड़ी बात

ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद शाहरुख खान का टूटा दिल, लेकिन कह दी ये बड़ी बात

Highlightsशाहरुख खान ने अपने ट्वीट से भारतीय महिला हॉकी टीम के सदस्यों के मनोबल को ऊंचा किया है टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन ने भारतीय टीम को 4 - 3 से हरायाएक दिन पहले भारतीय पुरूष टीम ने जर्मनी को 5 . 4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता था

टोक्योः इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला ओलंपिक पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया जिसे शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन ने 4 - 3 से हराया। इस हार के बाद कई खेल प्रेमियों का दिल टूट गया। वहीं शाहरुख खान ने भी इस हार को दिल तोड़ने वाला बताया है।

भारतीय टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया था । लेकिन 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन को हरा नहीं सकीं जिससे कांस्य के करीब आकर चूक गई। शाहरुख खान को इस बात का मलाल रहा कि हम हार गए लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट से भारतीय महिला हॉकी टीम के सदस्यों के मनोबल को ऊंचा किया है। शाहरुख ने ट्वीट करके लिखा है कि दिल टूटना!!! लेकिन हमारे सिर को ऊंचा रखने के सभी कारण हैं, भारतीय महिला हॉकी टीम ने अच्छा खेला। आप सभी ने भारत में सभी को प्रेरित किया, वही जीत है।

शाहरुख खान के इस ट्वीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही इसे जमकर रीट्वीट भी कर रहे हैं। शाहरुख खान ने इससे पहले भी भारतीय पुरुष टीम का ट्वीट कर मनोबल बढ़ाने का काम किया था। लोग उनके ट्वीट पर चक दे इंडिया को भी याद कर रहे हैं।

इससे एक दिन पहले भारतीय पुरूष टीम ने जर्मनी को 5 . 4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता था । भारतीय महिला टीम ने पांच मिनट के भीतर तीन गोल किये । गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट में जबकि वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोल दागे । ब्रिटेन के लिये एलेना रायेर ने 16वें, साारा रॉबर्टसन ने 24वें, कप्तान होली पीयर्ने वेब ने 35वें और ग्रेस बाल्डसन ने 48वें मिनट में गोल दागे ।

Web Title: Shah rukh Khan tweet on Indian women's hockey team lost in the bronze medal match siad these things

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे