इरफान खान की मौत से सदमे में बॉलीवुड, शाहरुख खान, करीना कपूर से लेकर महेश बाबू तक ऐसे कर रहे याद

By भाषा | Published: April 29, 2020 07:29 PM2020-04-29T19:29:02+5:302020-04-29T19:29:02+5:30

दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म "सैनिकुडु" में इरफान के साथ काम किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ इरफान के असामयिक निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। एक शानदार अभिनेता जल्द ही चला गया।"

shah rukh khan To kareena kapoor Bollywood Celebrities Mourn Irrfan Khan Demise | इरफान खान की मौत से सदमे में बॉलीवुड, शाहरुख खान, करीना कपूर से लेकर महेश बाबू तक ऐसे कर रहे याद

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsराष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रभारी निदेशक सुरेश शर्मा, निर्देशक महेश भट्ट ने भी इरफान को याद किया।निर्देशक अनुराग बसु ने शुरुआती टीवी के दिनों में इरफ़ान के साथ काम किया था और दोनों "लाइफ इन ए मेट्रो" में भी साथ थे।

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान का मुम्बई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया। उनके साथ काम कर चुके कलाकारों, निर्देशकों सहित फिल्म जगत से जुड़े विभिन्न लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इन सभी का मानना है कि इरफान समय से बहुत पहले इस दुनिया को छोड़ गए। इरफान के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए शाहरुख खान ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे दोस्त... प्रेरणा और हमारे समय के सबसे महान अभिनेता। अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे इरफान भाई ... आपकी कमी काफी खलेगी।’’ 

सलमान खान और आमिर खान ने भी इरफ़ान को एक महान अभिनेता के रूप में याद किया और कहा कि वे अपने काम के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा ही बसे रहेंगे। ऋतिक रोशन ने कहा कि इरफान एक "दुर्लभ इंसान" थे जिन्होंने दिखाया कि "वास्तव में प्रामाणिक होने का मतलब क्या है।’’ अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि "अंग्रेजी मीडियम" फिल्म में उनके साथ काम करना एक सम्मान जैसा था। 

निर्देशक अनुराग बसु ने शुरुआती टीवी के दिनों में इरफ़ान के साथ काम किया था और दोनों "लाइफ इन ए मेट्रो" में भी साथ थे। उन्होंने कहा कि वे फिल्म के सीक्वल पर फिर से काम करने वाले थे। बसु ने पीटीआई-भाषा से कहा, कि उन्हें उम्मीद थी कि वह इससे उबर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद है। मैंने टेलीविजन में भी अपना कुछ बेहतरीन काम इरफान के साथ किया है। लोग सिर्फ यह जानते हैं कि हमने 'लाइफ इन ए मेट्रो' में काम किया। मैं उनसे नहीं मिल सका, मुझे बहुत दुख हो रहा है। यह एक लंबी लड़ाई थी। उन्होंने इसे अकेले ही लड़ा।’’ 

दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म "सैनिकुडु" में इरफान के साथ काम किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ इरफान के असामयिक निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। एक शानदार अभिनेता जल्द ही चला गया।" अभिनेता मोहनलाल ने कहा कि इरफान की असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। संगीतकार एआर रहमान ने इरफ़ान को भारतीय सिनेमा की महानतम हस्तियों में से एक बताया। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी इरफान को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रभारी निदेशक सुरेश शर्मा, निर्देशक महेश भट्ट ने भी इरफान को याद किया।

 इरफान के साथ "सात खून माफ" में काम कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि अभिनेता ने उनके जैसे कई लोगों के लिए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया। फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि एक कलाकार के रूप में इरफान ने भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊंचा उठाया और उनकी कमी हमेशा खलेगी। अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि इरफान का असामयिक निधन हृदय विदारक और भारतीय सिनेमा के लिए एक "अपूरणीय क्षति" है। 

Web Title: shah rukh khan To kareena kapoor Bollywood Celebrities Mourn Irrfan Khan Demise

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे