'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म में जावेद अख्तर का नाम आने पर बोलीं शबाना आजमी, ट्वीट करके कही ये बात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 25, 2019 11:21 AM2019-03-25T11:21:21+5:302019-03-25T11:21:21+5:30

shabana azmi says on Javed Akhtar name on pm narendra modi biopic | 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म में जावेद अख्तर का नाम आने पर बोलीं शबाना आजमी, ट्वीट करके कही ये बात

'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म में जावेद अख्तर का नाम आने पर बोलीं शबाना आजमी, ट्वीट करके कही ये बात

एजेंसी अभिनेत्री शबाना आजमी ने रविवार को कहा कि आगामी फिल्म ''पीएम नरेंद्र मोदी'' के निर्माताओं ने क्रेडिट लाइन में उनके पति, गीतकार जावेद अख्तर का नाम जानबूझकर दर्शकों को 'भ्रमित' करने के लिए जोड़ा है. लेखक अख्तर (74) का नाम फिल्म के ट्रेलर की क्रेडिट लाइन में गीतकार प्रसून जोशी, समीर, अभेंद्र कुमार उपाध्याय, सारदा, पैरी जी और लवराज के साथ उल्लेखित किया गया था.

आजमी ने ट्वीट किया, ''यह स्पष्ट है कि ऐसा जानबूझकर जनता को भ्रमित करने के लिए किया गया ताकि वे ये मानें कि जावेद अख्तर ने मिस्टर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गीत लिखे हैं, जबकि गीत 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' दीपा मेहता की फिल्म '1947 : अर्थ' से है.''



 



 

शुक्रवार को अख्तर ने अपना नाम फिल्म की क्रेडिट लाइन में उल्लेखित किए जाने पर हैरानी जताई थी. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने स्पष्ट किया है कि टीम ने अख्तर द्वारा लिखे गए एक पुराने गीत का इस्तेमाल फिल्म में किया है. इसीलिए उन्हें श्रेय देने का निर्णय किया गया.

Web Title: shabana azmi says on Javed Akhtar name on pm narendra modi biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे