सरोज खान पर बायोपिक बनाएंगे रेमो डिसूजा, कहा- ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है

By मनाली रस्तोगी | Published: July 7, 2020 02:13 PM2020-07-07T14:13:34+5:302020-07-07T14:24:37+5:30

कोरियॉग्रफर से डायरेक्टर बनें रेमो डिसूजा (Remo D'souza) दिवंगत कोरियॉग्रफर सरोज खान (Saroj Khan) की बायोपिक बनाना चाहते हैं। हालांकि, रेमो का कहना है कि इस मामले में कुछ बोलना अभी ज्यादा जल्दी हो जाएगा, लेकिन ये फिल्म उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट है।

Saroj Khan Biopic To Be Made By D’Souza | सरोज खान पर बायोपिक बनाएंगे रेमो डिसूजा, कहा- ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है

सरोज खान की बायोपिक पर काम करेंगे रेमो (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsतीन लोगों ने सरोज खान पर बायोपिक बनाने का प्रस्ताव रखा थारेमो डिसूजा के साथ काम करना चाहती थीं सरोज खान

मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान (Saroj Khan) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 3 जुलाई को 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। दिवंगत कोरियॉग्रफर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। इस बीच सरोज खान की सबसे छोटी बेटी सुकैना नागपाल ने खुलासा किया है कि कोरियॉग्रफर से डायरेक्टर बनें रेमो डिसूजा उनकी मां पर बायोपिक बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बात और प्लानिंग भी की थी। 

तीन लोग बनाने थे थे बायोपिक

नवभारतटाइम्स.कॉम से बातचीत के दौरान सुकैना ने कहा, 'मम्मी की बायोपिक बनाने के लिए तीन लोग सामने आए थे। सबसे पहलेनिर्देशक कुणाल कोहली ने मम्मी इस बारे में बात की थी, लेकिन किसी वजह से ये बात काफी धीमी हो गई। साथ ही, काम भी आगे नहीं बढ़ा। इसके बाद कोरियॉग्रफर और डायरेक्टर बाबा यादव की पत्नी ने मम्मी से कहा था कि वह उनके जीवन पर एक वेब सीरीज बनाना चाहती हैं। इसके बाद रेमो डिसूजा ने मम्मी को कहा कि वह उनकी बायोपिक बनाना चाहते हैं।'

अपनी बात को जारी रखते हुए सुकैना ने बताया, 'मम्मी से मैंने एक दिन इस बारे में बातचीत की और उनसे पूछा कि अब तक तीन लोग ने आपसे आपकी जिंदगी पर बायोपिक बनाने की बात की है। अगर बायोपिक बनती है तो आप किसके साथ बनाना चाहोगे? मां ने जवाब में कहा कि वह रेमो डिसूजा (Remo D'souza) के साथ अपनी जिंदगी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहेंगी।' 

रेमो संग काम करना चाहती थीं सरोज खान

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

सुकैना ने कहा कि मम्मी ने उनसे कहा, 'वो ऐसा इसलिए करेंगी क्योंकि रेमो ने भी अपनी कहानी जीरो से शुरू की। वो जीरो से हीरो बने। वो आज इतने बड़े डायरेक्टर बन गए हैं, लेकिन वो भी जमीन से उठकर आए हैं। मम्मी ने कहा था कि रेमो और वो एक ही प्रोफेशन से हैं बहुत अच्छी तरह से कहानी, हालात और एक कोरियॉग्रफर की लाइफ में होने वाली घटनाओं को समझेंगे।' मालूम हो, सरोज खान पर बायोपिक बनाने की पूरी अवधारणा तब शुरू हुई जब फिल्म 'कलंक' को शूट किया जा रहा था और रेमो की आखिरी चर्चा लॉकडाउन से पहले हुई थी।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

वहीं, इस मामले में रेमो ने खुलासा किया कि मास्टरजी के जीवन पर एक बायोपिक के लिए बातचीत चल रही थी।  रेमो ने कहा, 'हमारी आखिरी बातचीत लॉकडाउन से पहले हुई थी। सरोज जी इस बारे में बात करने मेरे दफ्तर आई थीं। तब अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने के साथ वो 'तबाह हो गया' गाने की शूटिंग कर रही थीं। जब हम हर दिन घंटों साथ रहते थे तो मैंने सरोज जी से कहा कि उनका जीवन प्रेरणादायक है और उनकी यात्रा पर एक महिला प्रधान फिल्म बन सकती है। ऐसे में मास्टरजी ने कहा था कि बिल्कुल, बोल कब बनाएगा। जल्दी बना दे।'

बायोपिक को रेमो ने बताया ड्रीम प्रोजेक्ट

फिलहाल, रेमो का इस मामले में कहना है कि अभी इस पर बात करना काफी जल्दबाजी है। उन्होंने कहा, 'अभी तक मैंने इस फिल्म को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है।' मालूम हो, सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अपने चार दशक के करियर में उन्होंने 2000 से अधिक गीतों की कोरियोग्राफी की। सरोज खान ने 80 से 90 के दशक में अपना सर्वश्रेष्ठ काम अदाकारा श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ किया।

Web Title: Saroj Khan Biopic To Be Made By D’Souza

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे