एक्ट्रेस सारा अली खान फेमस स्टार किड है। सारा ने बहुत की कम समय में सभी को अपना दीवाना कर लिया है। सारा कैमरे को देखकर हमेशा बहुत की सलीके से पेश आती हैं। वह अक्सर नमस्ते आदि करती नजर आती हैं। सारा के साथ जो भी फैंन फोटो क्लिक करवाने चाहते हैं सारा उनको भी निराश नहीं करती हैं।
ऐसे में हाल ही में सारा को जिम के बाहर देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप, हरे और काले रंग का शार्ट्स में पहना था। इस लुक में वह कहर ढाती नजर आईं।
इस दौरान भी हमेशा की तरह से सारा ने पपराजी को देखकर नमस्ते किया और कार की ओर निकल गईं। लेकिन तभी कुछ फैंस ने उनको रोक कर फोट खिंचानी की रिक्वेस्ट की। इसके बाद सारा अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाने लगीं।
हालांकि मामला बढ़ता उससे पहले ही उनके बॉडीगार्ड ने मामले में हस्तक्षेप किया और सारा अपनी कार में बैठ गईं। हाल में सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई के साथ छट्टियां मना कर आई हैं। सारा के विदेश में छुट्टियां मनाते की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।