समीरा रेड्डी ने अपनी 10 साल पुरानी फोटो शेयर कर किया बड़ा खुलासा, कहा- स्लिम दिखाने के लिए हर पार्ट को एडिट...

By विनीत कुमार | Published: November 27, 2020 02:16 PM2020-11-27T14:16:34+5:302020-11-27T14:26:09+5:30

समीरा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर साल 2010 की अपनी एक फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया है इस फोटो में उन्हें स्लिम दिखाने के लिए उनकी बॉडी के हर पार्ट को एडिट किया गया था।

Sameera Reddy shares her photo of 2010 says every part of body was then edited cleaned and thouched up | समीरा रेड्डी ने अपनी 10 साल पुरानी फोटो शेयर कर किया बड़ा खुलासा, कहा- स्लिम दिखाने के लिए हर पार्ट को एडिट...

समीरा रेड्डी ने 10 साल पुरानी अपनी तस्वीर को लेकर किया खुलासा

Highlightsसमीरा रेड्डी ने 10 साल पुरानी फोटो शेयर कर कही ऐसी बात, हर कोई कर रहा है तारीफसमीरा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि इसमें उनके शरीर का हिस्सा एडिट किया गया था

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने 2010 की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि स्लिम दिखाने के लिए इसमें बॉडी के हर पार्ट को एडिट किया गया था। समीरा रेड्डी के इस तरह अपनी तस्वीर को लेकर किए गए खुलासे की लोग तारीफ कर रहे हैं। साथ ही कई लोगों ने कहा कि समीरा के इस कदम से उन्हें भी काफी आत्मविश्वास मिला है। 

समीरा रेड्डी ने अपनी पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप इसमें सेल्युलाइट देख सकते हैं? पिंपल्स? मेरी बैली की लूज स्किन? रियल जॉलाइन? रियल कमर? मेरी बॉडी के कौन से हिस्से को फोटो में सुधारा नहीं गया है? इसका जवाब यही है कि 2010 की इस तस्वीर में मेरी बॉडी के हर हिस्से को एडिट किया गया है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'काश मेरे पास मेरी असल तस्वीर होती जिससे मैं तुलना कर सकती। ये मेरे लिए याद करने वाला पल है कि मुझे ये समझने में कितना समय लगा कि मुझे, जैसा मेरा शरीर है, उसे उसी रूप में ही प्यार करना चाहिए। आपके अलावा और कोई आपको उनता कम्फर्ट महसूस नहीं करा सकता है।'

समीरा के इस पोस्ट पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। रूचि नाम की यूजर ने लिखा, 'इतनी सच्चाई से बात रखने के लिए बहुत शुक्रिया। सोशल मीडिया और ये डिजिटल युग सभी महिलाओं पर परफेक्ट दिखने का दबाव बना रहा है जो सच से दूर है और कई लोगों में इसका सामना करने की हिम्मत नहीं है।'

वहीं, संगीता नाम की यूजर ने लिखा कि समीरा रेड्डी की बात सुनकर उन्हें भी बहुत आत्मविश्वास मिला है। संगीता ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा, 'जब मैं 16 साल की थी तब मुजे यही लगता था कि केवल साफ और सुंदर दिखने वाले लोग ही कामयाब होते हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये सदी कुशल लोगों की है। हालांकि ये भी सच है कि रंग को लेकर भेदभाव होते हैं।'

Web Title: Sameera Reddy shares her photo of 2010 says every part of body was then edited cleaned and thouched up

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे