सलमान खान को मिला बन्दूक रखने का लाइसेंस, कार भी होगी अपग्रेड
By योगेश सोमकुंवर | Published: August 1, 2022 10:52 AM2022-08-01T10:52:45+5:302022-08-01T11:28:43+5:30
खबरों के मुताबिक सलमान खान अपनी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. वह अपनी सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने देना चाहते, इसलिए सलमान ने अपनी कार को भी अपग्रेड किया है
अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब बन्दूक लाइसेंस जारी किया गया है. सलमान खान को इस साल जून में जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा के लिए बन्दूक लाइसेंस को लेकर आवेदन दिया था, जिसके बाद अब सलमान खान को शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया है. बन्दूक लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया के तहत ही सलमान खान ने जुलाई में मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की थी.
अब बुलेटप्रूफ होगी सलमान की कार
खबरों के मुताबिक सलमान खान अपनी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. वह अपनी सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने देना चाहते, इसलिए सलमान ने अपनी कार को भी अपग्रेड किया है. वह अब लैंड क्रूजर से चलेंगे, जो बुलेटप्रूफ होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने अपनी कार में आरमर और बुलेट प्रूफ ग्लास लगवाए हैं.
लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी सलमान को धमकी
इस साल मई महीने में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान के लिए एक धमकी भरा लेटर उनके पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला था. धमकी भरा लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में सलीम खान के गार्ड को मिला था. जहां पर सलीम खान रोजाना मॉर्निंग वॉक के बाद बैठते हैं. इस पूरे मामले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काले हिरण केस की वजह से सलमान को पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है.
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की हत्या कर 1998 के काले हिरण के कथित शिकार का बदला लेना चाहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस रिमांड में खुद बिश्नोई ने यह खुलासा किया कि उसने 2018 में सलमान खान की हत्या के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. इसके लिए उसने खास राइफल भी खरीदी थी, जिसके लिए 4 लाख रुपये का पेमेंट भी किया था.
विकी-कैटरीना ने भी पुलिस में दर्ज करवाई थी शिकायत
हाल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ को भी धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. खबरों के मुताबिक विकी कौशल और कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद दोनों ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस में दर्ज शिकायत में विकी ने बताया था कि एक व्यक्ति उनकी पत्नी कैटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है और उन्हें भी जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस में कार्रवाई की थी.