धमकी भरे पत्र के बाद सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन, मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

By अनिल शर्मा | Updated: July 23, 2022 08:01 IST2022-07-23T07:37:07+5:302022-07-23T08:01:43+5:30

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से दक्षिण मुंबई स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की।  सलमान खान ने मुंबई पुलिस को एक आवेदन जमा कर अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस की मांग की।

Salman Khan applies for arms license to meets Mumbai Police Commissioner | धमकी भरे पत्र के बाद सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन, मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

धमकी भरे पत्र के बाद सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन, मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

Highlightsसलमान की पुलिस आयुक्त से मुलाकात ऐसे समय हुई है जब पिछले महीने उन्हें धमकी भरा एक पत्र मिला थासलमान खान ने बताया कि यह मात्र एक शिष्टाचार मुलाकात थी

मुंबईः अभिनेतासलमान खान ने पिछले महीने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से मिले धमकी पत्र के मद्देनजर आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। मुंबई पुलिस ने कहा, हाल ही में उन्हें धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मुंबई पुलिस में आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से दक्षिण मुंबई स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की।  सलमान खान ने मुंबई पुलिस को एक आवेदन जमा कर अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस की मांग की। हालांकि, खान ने कहा कि पुलिस आयुक्त उनके पुराने दोस्त हैं और वह उन्हें बधाई देने गए थे।

यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब पिछले महीने खान को धमकी भरा एक पत्र प्राप्त हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता शाम करीब चार बजे मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे और फणसालकर से मिले। उन्होंने बताया कि यह मात्र एक शिष्टाचार मुलाकात थी। साथ ही, सलमान ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल से भी मुलाकात की।

पिछले महीने, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी कि दोनों का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा हश्र किया जाएगा। मूसेवाला की मई में हत्या कर दी गई थी। पत्र मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। 

Web Title: Salman Khan applies for arms license to meets Mumbai Police Commissioner

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे