बर्थडे स्पेशल: कभी परीक्षा में फेल हो गई थीं साक्षी तंवर, जानें छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का शानदार सफर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 12, 2019 07:48 AM2019-01-12T07:48:26+5:302019-01-12T07:48:26+5:30

Happy Birthday Sakshi Tanwar: साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी 1973 में राजस्थान के अलवर में हुआ था।

sakshi tanwar birthday special liafe facts | बर्थडे स्पेशल: कभी परीक्षा में फेल हो गई थीं साक्षी तंवर, जानें छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का शानदार सफर

बर्थडे स्पेशल: कभी परीक्षा में फेल हो गई थीं साक्षी तंवर, जानें छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का शानदार सफर

‘कहानी घर घर की’ सीरियल की पार्वती यानी साक्षी तंवर उस शो के बाद घर घर की चहेती बन गईं और फिर उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। एक दशक से भी ज़्यादा समय से ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली टेलीविजन की पॉप्युलर बहू और लेडी दंगल साक्षी तंवर  आज 46 साल की हो गई हैं। साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी 1973 में राजस्थान के अलवर में हुआ था।  उनके पिता राजेंद्र सिंह तंवर एक रिटायर्ड सीबीआई ऑफिसर हैं। साक्षी ने अब तक शादी नहीं की और उन्होंने इस बात को कहा भी है कि वह शाजी करना भी फिलहाल नहीं चाहती हैं।

साक्षी की पढ़ाई

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय राजस्थान से की है।  उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई लेडी श्रीराम कॉलेज नई दिल्ली से की है। वह अपने कॉलेज के दिनों से ही सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगी थीं। उसी दौरान उनकी सहेली ने उन्हें दूरदर्शन पर म्यूजिकल शो के लिए एंकरिंग के ऑडिशन के लिए बताया।  जब उन्होंने वह ऑडिशंडिया तो वह वहां चुन ली गयी, जैसे-जैसे उनका टीवी करियर का ग्राफ ऊपर बढ़ रहा था, ज्यों-ज्यों उनका पढ़ाई का ग्राफ नीचे, और वह अपनी परीक्षा में फेल हो गयी।  उनकी लिए एक्टिंग कोई नयी बात नहीं बात थी क्योंकि वह अपने कॉलेज के दिनों में अपने कॉलेज के ड्रामा सोसाइटी की प्रेसिडेंट थी, और वह कई प्लेज में हिस्सा भी लेती थी।   

छोटे पर्दे का शानदार सफर


लाईट, कैमरा और एक्शन की शौकीन साक्षी ने बतौर एंकर दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की और फिर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।साक्षी तंवर ने अपना करियर एक टेलीविजन प्रोग्राम में ऎंकर के रूप में 1990 में आरम्भ किया। साल 2000 में एकता कपूर के सीरियल 'कहानी घर घर की' से साक्षी छोटे पर्दे की मशहूर बहू बन गईं। दर्शकों ने छोटे पर्दे की इस बहू को हाथोंं हाथ लिया। पार्वती भाभी के किरदार के लिए साक्षी ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। इसके बाद वो 'कुटुम्ब', 'देवी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'बालिका वधू' जैसे कई सीरियलों में नजर आईं। मगर राम कपूर के साथ सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में उनकी जोड़ी काफी हिट रही। इस सीरियल के लिए भी उन्हें अवॉर्ड से नवाजा गया था।

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर धमाल

साल 2006 में साक्षी ने ‘ओ रे मनवा’ फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा | ‘मोहल्ला’ फिल्म में अपने दमदार अभिनय से सभी को आकर्षित किया |  सनी देयोल की यह विवादास्पद फिल्म रिलीज नहीं हो सकी | लेकिन, फिल्म लीक हो गई और जिन्होंने इसे देखा उसने साक्षी के दमदार अभिनय को सराहा है |

English summary :
Happy Birthday Sakshi Tanwar: Sakshi Tanwar was born on January 12, 1973 in Alwar, Rajasthan. Her father Rajendra Singh Tanwar is a retired CBI officer.


Web Title: sakshi tanwar birthday special liafe facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे