दिलीप कुमार को मरणोपरांत मिले पुरस्कार को लेते हुए रो पड़ीं सायरा बानो, कहा- वे देश के कोहिनूर थे, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2022 01:48 PM2022-06-15T13:48:47+5:302022-06-15T14:23:00+5:30

दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने मंगलवार को मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके पति व दिवंगत ऐक्टर दिलीप कुमार को मरणोपरांत मिले भारत रत्न डॉ. अंबेडकर पुरस्कार को स्वीकार किया।

Saira Banu breaks down in memory of Kohinoor Dilip Kumar as she accepts Bharat Ratna Dr Ambedkar Award | दिलीप कुमार को मरणोपरांत मिले पुरस्कार को लेते हुए रो पड़ीं सायरा बानो, कहा- वे देश के कोहिनूर थे, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए

दिलीप कुमार को मरणोपरांत मिले पुरस्कार को लेते हुए रो पड़ीं सायरा बानो, कहा- वे देश के कोहिनूर थे, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए

Highlightsसायरा बानो ने मंगलवार दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को मिले भारत रत्न डॉ. आंबेडकर पुरस्कार को स्वीकार कियापुरस्कार समारोह में सायरा ने कहा कि मुझे लगता है कि वह अब भी यहीं हैं, सब कुछ देख रहे हैं

मुंबईः दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा है कि उनके दिवंगत पति एवं अभिनेता दिलीप कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। सायरा ने यह बातें  मंगलवार को मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित एक कार्यक्रम में कही उन्होंने दिलीप कुमार को देश का ‘‘कोहिनूर’’ बताते हुए भारत रत्न की मांग की।

सायरा ने मंगलवार शाम भारत रत्न डॉ. आंबेडकर पुरस्कार समारोह में शिरकत की, जहां केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिलीप कुमार को सम्मानित किया। पुरस्कार को अकेले स्वीकार करते हुए सायरा काफी भावुक हो गईं। दिलीप कुमार का पिछले साल 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। कार्यक्रम में आठवले ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार करें।

इस बारे में पूछे जाने पर सायरा बानो ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ ऐसा जरूर होना चाहिए, क्योंकि दिलीप साहब हमारे देश के लिए कोहिनूर हैं। इसलिए, कोहिनूर को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए।’’ सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 1966 में शादी की। दोनों ने ‘सगीना’ और ‘गोपी’ जैसी कई फिल्मों में साथ-साथ काम किया। समारोह में सायरा बानो बेहद भावुक हो गईं।

 सायरा ने अपने आंसू पोछते हुए कहा, ‘‘ इसी वजह से, मैं किसी कार्यक्रम में नहीं जाती, क्योंकि मुझे बेहद बुरा लगता है, लेकिन मैं क्या कर सकती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह अब भी यहीं हैं, सब कुछ देख रहे हैं, मेरे साथ हैं। वह मेरी यादों में नहीं हैं, वह हर कदम पर मेरे साथ हैं। मैं यह सोचकर अपना जीवन काट सकती हूं कि वह मेरे साथ हैं।’’ अभिनेत्री (77) ने कहा, ‘‘ मैं यह कभी नहीं सोचूंगी कि वह नहीं है, इसलिए मेरे लिए यह विश्वास करना आसान है कि वह मेरे साथ हैं और हमेशा मेरा साथ देंगे..मेरा कोहिनूर।’’

Web Title: Saira Banu breaks down in memory of Kohinoor Dilip Kumar as she accepts Bharat Ratna Dr Ambedkar Award

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे