‘Bigg Boss 13’ के विरोध ने पकड़ी आग, अब शो पर बैन लगाने के लिए वृन्दावन के साधु-संतों ने की मांग

By ज्ञानेश चौहान | Published: October 12, 2019 12:59 PM2019-10-12T12:59:55+5:302019-10-12T13:00:57+5:30

बिग बॉस 13 शो में ‘‘बेड फ्रेंड फॉर एवर’’ कॉन्सेप्ट की वजह से लड़कियों को लड़कों के साथ बेड साझा करना था। इसी कॉन्सेप्ट की वजह से शो का प्रसारण बंद करने की मांग हो रही है।

Sadhus and saints of vrindavan protesting against bigg boss 13 | ‘Bigg Boss 13’ के विरोध ने पकड़ी आग, अब शो पर बैन लगाने के लिए वृन्दावन के साधु-संतों ने की मांग

‘बिग बॉस-13’ के विरोध ने पकड़ी आग, अब शो पर बैन लगाने के लिए वृन्दावन के साधु-संतों ने की मांग

Highlightsअध्यात्म रक्षा मंच एवं युवा ब्राह्मण सभा ने शो बंद न होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।इस शो को देश की सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बताया।

रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस-13’ के ‘‘बेड फ्रेण्ड फॉर एवर’’ कॉन्सेप्ट के विरोध में उठ रही लहर अब मथुरा तक पहुंच गई है। यहां के अध्यात्म रक्षा मंच एवं युवा ब्राह्मण सभा के कार्यकर्ताओं ने इसे हिन्दू धर्म-संस्कृति पर हमला बताते हुए शो पर रोक लगाए जाने की मांग की है। अध्यात्म रक्षा मंच एवं युवा ब्राह्मण सभा ने शो बंद न होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

बताया सभ्यता और संकृति के खिलाफ

शुक्रवार को वृन्दावन के राधासनेह बिहारी मंदिर में संपन्न हुई बैठक में शो के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए साधु-संतों ने इसे तुरंत बंद करने की मांग की। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी और उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ट ने इस शो को देश की सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बताया।

इन संतों ने किया विरोध

महंत राधामोहन दास, महंत रामजीवन दास, महंत सतगुरु दास, आचार्य वल्लभ दास आदि ने भी शो पर रोक लगाने की मांग की। उधर, सनातन संस्कार धाम में आयोजित उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा की बैठक में भी बिग बॉस शो का विरोध किया गया। महासभा के राष्ट्रीय सचिव पंडित रामविलास चतुर्वेदी, संस्थापक अध्यक्ष राजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री पंडित आशीष चतुर्वेदी ने शो की निंदा करते हुए रोक लगाए जाने की मांग की।

आंदोलन करने की चेतावनी

युवा ब्राह्मण महासभा ने शो बंद न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि शो में ‘‘बेड फ्रेंड फॉर एवर’’ कॉन्सेप्ट की वजह से लड़कियों को लड़कों के साथ बेड साझा करना था। इसी कॉन्सेप्ट की वजह से शो का प्रसारण बंद करने की मांग हो रही है।

Web Title: Sadhus and saints of vrindavan protesting against bigg boss 13

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे