रूपाली गांगुली सबसे अधिक कमाने वाली भारतीय टीवी अभिनेत्री, राम कपूर से भी हैं आगे, जानिए प्रति शो कितना कमाती हैं

By अनिल शर्मा | Published: February 2, 2022 08:42 AM2022-02-02T08:42:17+5:302022-02-02T09:00:59+5:30

टीवी शो अनुपमा एक गृहिणी की कहानी है, जिसका अपने पति के विवाहेतर संबंध का पता चलने के बाद उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

rupali ganguly is the highest earning indian tv actress fee per episode | रूपाली गांगुली सबसे अधिक कमाने वाली भारतीय टीवी अभिनेत्री, राम कपूर से भी हैं आगे, जानिए प्रति शो कितना कमाती हैं

रूपाली गांगुली सबसे अधिक कमाने वाली भारतीय टीवी अभिनेत्री, राम कपूर से भी हैं आगे, जानिए प्रति शो कितना कमाती हैं

Highlightsअनुपमा का किरदार निभानेवालीं अभिनेत्री रूपाली गांगुली भारतीय टेलीविजन की सबसे महंगी कलाकार बन चुकी हैंफीस के मामले में उन्होंने कई युवा अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है

मुंबईः 'अनुपमा' मौजूदा दौर का सबसे ट्रेडिंग भारतीय टेलीविजन शो बन चुका है। टीआरपी में सभी टेलीविजन शो को पछाड़ते हुए यह नंबर 1 पर विराजमान है। हालांकि इसका एक बड़ा हिस्सा क्रिएटर्स और कलाकारों को जाता है। कलाकारों की बात करें तो अनुपमा का किरदार निभानेवालीं रूपाली गांगुली की लोकप्रियता आसमान छू रही है। दर्शकों को उनको खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि शो से वह काफी बड़ी रकम कमाती हैं। रिपोर्ट की मानें तो रूपाली भारतीय टेलीविजन कलाकारों में सबसे ज्यादा महंगी अभिनेत्री बन चुकी हैं। 

प्रति एपिसोड 3 लाख रुपए कमाती हैं रूपाली गांगुली

हाल ही में एक सूत्र के हवाले से बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि रूपाली गांगुली ने 1.5 लाख रुपये प्रति दिन की फीस के साथ शुरुआत की थी। जो पहले ही ज्यादा था। हालांकि शो को मुख्य चेहरा और वरिष्ठ अभिनेत्री होने के नाते उनकी फीस काफी बढ़ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब, वह प्रति दिन तीन लाख रुपये कमा रही हैं। ऐसे में वह भारतीय टीवी पर सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री हैं। रूपाली गांगुली ने प्रति एपिसोड भुगतान के मामले में कई लोकप्रिय युवा नामों को भी पछाड़ दिया है।

राजन शाही के निर्देशक कुट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, अनुपमा एक गृहिणी की कहानी है, जिसका अपने पति के विवाहेतर संबंध का पता चलने के बाद उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। अपने बच्चों द्वारा आकस्मिक अनादर के अधीन, अनुपमा अंततः अपनी खुशी और सशक्तिकरण के लिए काम करने का फैसला करती है।

Web Title: rupali ganguly is the highest earning indian tv actress fee per episode

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे