बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स ने महामारी में दोगुनी की अपनी फीस, बोले रोनित रॉय- गरीबों की सैलरी काट रहे

By अनिल शर्मा | Published: October 19, 2021 12:21 PM2021-10-19T12:21:47+5:302021-10-19T12:38:53+5:30

रोनित रॉय ने वेतन कटौती पर अपनी बात रखते हुए ये बात कही। अभिनेता ने साक्षात्कार में बताया कि यब बहुत ही खराब बात है कि ऐसे लोगों के वेतन में कटौती करने की कोशिश करते हैं जो ऐसी समृद्ध पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं।

ronit roy bollywood a-listers doubled their fees in the pandemic but cutting the salary of the poor | बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स ने महामारी में दोगुनी की अपनी फीस, बोले रोनित रॉय- गरीबों की सैलरी काट रहे

बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स ने महामारी में दोगुनी की अपनी फीस, बोले रोनित रॉय- गरीबों की सैलरी काट रहे

Highlights वे ऐसे लोगों के वेतन में कटौती करने की कोशिश करते हैं जो ऐसी समृद्ध पृष्ठभूमि से नहीं आते हैंः रोनित रॉयरोनित रॉय ने कहा, एक लाइटमैन की तनख्वाह काटकर आपको क्या मिलेगा?

मुंबईः अभिनेता रोनित रॉय ने कहा है कि जहां महामारी के दौरान बॉलीवुड के शीर्ष सितारों और सेलेब्स की तनख्वाह दोगुनी हो गई है, वहीं उद्योग में काम करने वाले गरीब लोगों को वेतन कटौती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बकौल रोनित, “मैंने इस बात की पुष्टि की है कि सभी ए-लिस्टर्स ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है, और गरीबो का पैसा काट रहे हैं। यह कुछ बहुत ही गलत है जो हमारे उद्योग में हो रहा है।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में रोनित रॉय ने वेतन कटौती पर अपनी बात रखते हुए ये बात कही। अभिनेता ने साक्षात्कार में बताया कि यब बहुत ही खराब बात है कि ऐसे लोगों के वेतन में कटौती करने की कोशिश करते हैं जो ऐसी समृद्ध पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं। एक लाइटमैन को अपना घर चलाना है, उसकी तनख्वाह काटकर आपको क्या मिलेगा? पे कट करना है तो ए-लिस्टर का पे कट करो ना, आप इसके लिए सिर्फ गरीब लोगों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह सही नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले रोनित रॉय ने कोरोना महामारी के दौरान खुद के आर्थिक संकट से गुजरने की बात कही थी। रोनित सुरक्षा एजेंसी संचालित करते हैं जो बॉलीवुड अभिनेताओं को अंगरक्षक सेवा प्रदान करती है। उन्होंने कहा था कि तब कुछ ही अभिनेता थे जो उनकी मदद की थी। रोनित ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार का नाम लेते हुए कहा था कि यही कुछ लोग थे जो साथ खड़े रहे नहीं तो बहुत से लोगों ने पीछे हटने का फैसला कर लिया था। इस कारण रोनित को अपनी एजेंसी से कई लोगों को हटाना भी पड़ा था। हालाँकि, रोनित ने अपने 125 कर्मचारियों को रोल पर रखने का विकल्प चुना और अपने वेतन का भुगतान करने के लिए अपनी बचत में को भी खो दिया।

Web Title: ronit roy bollywood a-listers doubled their fees in the pandemic but cutting the salary of the poor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे