Rituraj Singh Passes Away: 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फेम ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से हुआ निधन, करीबी मित्र ने किया कंफर्म

By आकाश चौरसिया | Published: February 20, 2024 11:35 AM2024-02-20T11:35:32+5:302024-02-20T11:51:14+5:30

हाल में आए हार्टअटैक के कारण अभिनेता ऋतुराज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, मंगलवार को दोबारा आए हार्ट-अटैक की वजह से 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। 

Rituraj Singh Passes Away Badrinath Ki Dulhania fame Rituraj Singh dies of heart attack close friend confirmed | Rituraj Singh Passes Away: 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फेम ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से हुआ निधन, करीबी मित्र ने किया कंफर्म

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsटीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 वर्ष में हुआ निधनउन्होंने टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया हैऋतुराज को फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में नेगिटेव रोल में अभिनय करते हुए देखा गया था

नई दिल्ली: अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन मंगलवार को अचानक आए हार्टअटैक की वजह से हो गया है। यह बात ईटीटाइम्स में सामने आई है, अभिनेता बहुत समय से अग्न्याशय रोग से झूझ रहे थे। हाल में आए हार्टअटैक के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, मंगलवार को दोबारा आए हार्ट-अटैक की वजह से 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। 

ऋतुराज के करीबी मित्र अमित भेल ने उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की है और इस बात को उन्होंने एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए बताया। उन्होंने कहा, "उनकी मौत हार्ट-अटैक की वजह से हुई। उन्हें अग्न्याशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डिस्चार्ज करके उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन हार्ट से जुड़ी समस्या उत्पन्न हुई और उनकी इस कारण मौत हो गई है"। 

ऋतुराज सिंह की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमें में है। उनके कई फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। ऋतुराज सिंह को उनके किरदार के लिए जाना जाता है, उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कुटुम्ब', 'अभय 3' और 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' जैसे शो में अहम किरदार निभाया है। इसके अलाव वो रुपाली गांगुली के साथ सुपरहिट शो 'अनुपमा' में भी नजर आए हैं।

इससे पहले, हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में ऋतुराज ने टेलीविजन और बॉलीवुड में अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "छोटे पर्दे पर मैंने सभी चैनलों के लिए काम किया है और प्रत्येक निर्माता ने मुझे कई बार मौका दिया। अब ओटीटी और फिल्मों के साथ भी यही हो रहा है। इससे पहले कि मैं किसी एक को छोड़ता हूं, तब भी मेरे हाथ में कुछ न कुछ काम रहता है।"

वहीं, उन्होंने आगे इस इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में ही थियेटर में एंट्री कर लिया था। 17 साल की उम्र में उन्होंने बारी जॉन के ग्रुप को ज्वाइन किया। उन्होंने यहां बताया था कि उन्होंने 12 साल थियेटर में काम किया, जो अंग्रेजी फिल्मों में काम किया और 1993 में उन्होंने 25 वर्ष की उम्रम में टीवी शो में काम किया और अगले 25 वर्षों तक काम किया। 

Web Title: Rituraj Singh Passes Away Badrinath Ki Dulhania fame Rituraj Singh dies of heart attack close friend confirmed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे