क्या बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी बनेगी बोयोपिक, विद्या बालन होंगी लीड एक्ट्रेस?

By मेघना वर्मा | Published: March 29, 2019 06:33 PM2019-03-29T18:33:29+5:302019-03-29T18:33:29+5:30

बायोपिक के इस दौर में इससे पहले भी भारतीय राजनीति के कुछ अहम चेहरों पर बायोपिक बन चुकी हैं। तो कुछ रिलीज होने वाली हैं।

report about A Biopic based on BSP chief Mayawati starer vidya balan | क्या बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी बनेगी बोयोपिक, विद्या बालन होंगी लीड एक्ट्रेस?

क्या बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी बनेगी बोयोपिक, विद्या बालन होंगी लीड एक्ट्रेस?

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक की बाढ़ सी आ गई हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के बाद अब खबर है कि बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी बायोपिक बनने की तैयारी हो रही है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म के मुख्य किरादार में और कोई नहीं बल्कि तुम्हारी सुलु यानी विद्या बालन दिखाई देंगी। खबर फैल रही थी कि जॉली एलएलबी के डायरेक्टर सुभाष कपूर इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। वहीं जब सुभाष से बात की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली। 

पिंकविला की एक खबर के अनुसार मायावती की बायोपिक को लेकर जब सुभाष से बात किया गया तो उन्होंने इन सभी बातों को सिरे से खारिज कर दिया। सभी को अफवाह बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सारी खबरें सिर्फ जूठे तौर पर फैलायी जा रही हैं। इस खबर से ये बात तो तय है कि लोकसभा चुनाव से पहले ये अफवाह फैलाने वाले और चौकन्ने हो गए हैं। 

स्पॉट बॉय की रिपोर्ट की मानें तो विद्या बालन इन दिनों अपनी नेक्स वेब सीरीज इंदिरा गांधी पर फोकस कर रही हैं। हलांकि उन्हें जयललिता के लिए भी अप्रोच किया गया था। मगर विद्या की प्रॉयोरिटी इन दिनों इंदिरा गांधी है। खैर विद्या के फैंस के लिए अच्छी खबर यही है कि विद्या उनके बीच इस बार वेब सीरीज लेकर आई हैं। वहीं विद्या बालन जल्द ही तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म पिंक के तमिल रीमेक में वो नजर आएंगी। 

बायोपिक के इस दौर में इससे पहले भी भारतीय राजनीति के कुछ अहम चेहरों पर बायोपिक बन चुकी हैं। तो कुछ रिलीज होने वाली हैं। इनमे खास तौर पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, रागा, नरेन्द्र मोदी, द ताशकंद फाइल्स जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

Web Title: report about A Biopic based on BSP chief Mayawati starer vidya balan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे