कोंकणा सेन और रणवीर शौरी का हुआ तलाक, बेटे की कस्टडी को लेकर हुआ ये फैसला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 14, 2020 10:24 IST2020-08-14T10:24:29+5:302020-08-14T10:24:29+5:30

कोंकणा और रणवीर सिंह एक साथ ट्रैफिक सिग्नल. मिक्स्ड डबल्स, आजा नचले जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आए थे। पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों मिलने जुलने लगे थे और इनके बीच प्रेम हो गया था।

ranvir shorey konkona sen sharma officially gets divorced | कोंकणा सेन और रणवीर शौरी का हुआ तलाक, बेटे की कस्टडी को लेकर हुआ ये फैसला

अलग हुए रणवीर-कोंकणा (फाइल फोटो)

Highlights फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मजवाने वाले दो बड़े सितारे अब हमेशा के लिए अलग हो गए हैं।जो सितारे हमेशा के लिए अलग हो गए हैं उनका नाम है रणवीर शौरी और कोंकणा सेन

फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मजवाने वाले दो बड़े सितारे अब हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। जो सितारे हमेशा के लिए अलग हो गए हैं उनका नाम है रणवीर शौरी और कोंकणा सेन। ये कपल बीते तीन साल से एक दूसरे से अलग रह रहा था। अब दोनों ने आखिरकार दोनों का तलाक हो गए है। 

गुरुवार को रणवीर और कोंकणा के केस की आखिरी सुनवाई अदालत में हुई और अब रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा कानूनी रूप से पति-पत्नी नहीं रहे हैं। रणवीर और कोंकणा ने वर्ष 2010 में शादी की थी। अपनी शादी के कुछ ही समय बाद से वह कुछ वैचारिक मतभेदों के कारण अलग-अलग रहने लगे थे। दोनों ने अपने अलग होने होने पर कभी कुछ भी नहीं कहा था।

खबर के अनुसार दोनों ने राजीखुशी से एक दूसरे से तलाक ले लिया है। एक्स कपल के एक बच्चा भी है। ऐसे में दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं तो बच्चे को किसी एक के हवाले नहीं किया गया है। बच्चा जिसके पास और जब तक चाहे रहेगा।

रणवीर-कोंकणा अलग हुए

 साल 2014 में रणवीर शौरी ने फिल्म तितली के दौरान कोंकणा से अलगाव की बात कही थी। उन्होंने कोंकणा और अपने रिश्ते खराब होने पर खुद को जिम्मेदार ठहराया था।कोंकणा और रणवीर की शादी साल 2010 में हुई थी। 

इन दोनों की शादी महज पांच साल ही चली जिसके बाद दोनों अलग रहने लगे। इन दोनों का एक छह साल का बेटा भी है। जिसका नाम हारुन है। खबरों की मानें तो बेटे की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

दोनों अलग होने के बाद भी बेटे का पूरा ख्याल रखते हैं। दोनों रजामंदी से तलाक लिया हैं। कोंकणा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 'इंदिरा' फिल्म से की थी। इसके बाद इन्होंने कई फिल्में की और आज बॉलीवुड का नामचीन चेहरा हैं। वहीं रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म 'एक छोटी लव स्टोरी' से की थी। 

Web Title: ranvir shorey konkona sen sharma officially gets divorced

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे