वरमाला के दौरान आलिया के लिए घुटनों पर बैठे रणबीर कपूर, वायरल वीडियो में किस करते आए नजर, देखें

By अनिल शर्मा | Published: April 15, 2022 03:36 PM2022-04-15T15:36:58+5:302022-04-15T15:53:42+5:30

वायरल वीडियो में रणबीर आलिया के वरमाला पहनाने के दौरान घुटनों पर बैठते दिखे। वहीं आलिया के वरमाला डालने के बाद रणबीर  उन्हें किस करते भी दिखाई दिए।

Ranbir Kapoor sitting on his knees for Alia during Varamala viral video | वरमाला के दौरान आलिया के लिए घुटनों पर बैठे रणबीर कपूर, वायरल वीडियो में किस करते आए नजर, देखें

वरमाला के दौरान आलिया के लिए घुटनों पर बैठे रणबीर कपूर, वायरल वीडियो में किस करते आए नजर, देखें

Highlightsरणबीर और आलिया 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित वास्तु में शादी के बंधन में बंध गएआलिया ने बताया कि वास्तु के घर में उन्होंने रणबीर संग काफी खूबसूरत पल गुजारे हैं

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को एक अंतरंग समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। शादी के बाद की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बीच रणबीर-आलिया के एक दूसरे को वरमाला पहनाने का वीडियो सामने आया है।

वायरल वीडियो में रणबीर आलिया के वरमाला पहनाने के दौरान घुटनों पर बैठते दिखे। वहीं आलिया के वरमाला डालने के बाद रणबीर  उन्हें किस करते भी दिखाई दिए। वीडियो में रणबीर को कुछ लोग वरमाला के समय कंधों पर उठा लेते हैं। वह ऐसे ही आलिया को वरमाला पहनाते हैं वहीं जब आलिया की बारी आती है तो रणबीर सबको चौंका देते हैं। वह तुरंत घुटनों के बल बैठ जाते हैं जिसके बाद आलिया उनके गले में वरमाला डालती हैं।

एक दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद रणबीर आलिया किस करते हैं। सभी वहां मौजूद मेहमान हूटिंग करते हैं तालिया बजाते हैं। यह वीडियो रणबीर के घर वास्तु के अंदर का है। रणबीर और आलिया ने इसी घर में एक-दूसरे से परिणय सूत्र में बंध गए। शादी के दौरान रणबीर के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। देर शाम रणबीर और आलिया फोटो सेशन के लिए मीडिया से रूबरू हुए।

Web Title: Ranbir Kapoor sitting on his knees for Alia during Varamala viral video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे