Petta Review : वॉर्डन और पॉलिटिशन के वॉर पर है रजनीकांत की 'पेट्टा', फैंस थिएटर में सीटी बजाने को होंगे मजबूर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 10, 2019 11:51 AM2019-01-10T11:51:50+5:302019-01-10T16:02:08+5:30

कबाली, काला, 2.0 के बाद 2019 में भी रजनीकांत फैंस के लिए सौगात लेकर आए हैं। पोंगल वीक में उनकी फिल्म पेट्टा पर्दे पर मीडिया को दिखा दी गई है।

rajnikanth film petta movie review | Petta Review : वॉर्डन और पॉलिटिशन के वॉर पर है रजनीकांत की 'पेट्टा', फैंस थिएटर में सीटी बजाने को होंगे मजबूर

Petta Review : वॉर्डन और पॉलिटिशन के वॉर पर है रजनीकांत की 'पेट्टा', फैंस थिएटर में सीटी बजाने को होंगे मजबूर

कलाकार-रजनीकांत,विजय सेतुपति,सिमरन,नवाजुद्दीन सिद्दीकी
 निर्देशक- कार्तिक सुब्बाराज 
अवधि-2 घंटा 51 मिनट
रेटिंग-3स्टार

कबाली, काला, 2.0 के बाद 2019 में भी रजनीकांत फैंस के लिए सौगात लेकर आए हैं। पोंगल वीक में उनकी फिल्म पेट्टा पर्दे पर मीडिया को दिखा दी गई है। इसे तीन भाषाओं (तमिल, तेलुगू और हिंदी) में रिलीज किया गया है। रजनीकांत के अलावा फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अभिनय का तड़का लगा रहे हैं। पेट्टा एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है। जो फैंस को थिएटर में सीटी बजाने पर मजबूर करेंगे। ये 1980-90 एरा के बैकग्राउंड पर बनी है, फिल्म में रजनीकांत 90s के गेटअप में दिखते हैं। इसमें एक्शन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी के फ्लेवर शामिल हैं। 

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है काली (रजनीकांत) से जो एक वॉर्डन के तौर पर एक कॉलेज हॉस्टल जॉइन करता है। वह मजेदार तरीके से वहां चीजों को अपने हिसाब से बदलता है। जल्द ही परिस्थितियां तब बदलती हैं जब काली का सामना उत्तर प्रदेश के एक पॉलिटिशन सिंघार सिंह (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) और उसके बेटे जीतू (विजय सेतुपति) से होता है। कहानी कई उतार- चढ़ाव लेती है लेकिन फैंस को थिएटर में जाकर देखना होगा कैसे काली सिंघार से मुकाबला करके जीतता है।


क्या है खास

ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पूरी मसाला  है। रजनी के फैन्स एक बार फिर अपने थलैवर को उसी रूप में देखेंगे जिसके लिए वह फेमस हैं। फिल्म में कॉमिडी, एक्शन, रोमांस के अलावा शानदार डायलॉग्स का डोज मिलने वाला है। इस लिहाज से देखा जाए तो यह रजनी कांत की एक और एंटरटेनिंग फिल्म है।  साथ ही  रजनीकांत के फैन हैं तो यह फिल्म आपको बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए। 


क्या नहीं है खास

हर बार की तरह से इस बार भी रजनीकांत के ओवर एक्शन फैंस को बोर कर सकते हैं। कुछ एक्शन सीन फैंस को फेक भी लग सकते हैं। वहीं यंग लड़के रोल में फैंस के सामने आए रजनी ऐसे तो काफी अच्छे लग रहे हैं फिर भी कई जगह वह चूकते नजर आए। जबकि नवाज की बात करें तो वह भी कई  जगह ढीले दिखे। 


अभिनय

 'पेट्टा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी रजनीकांत की तरह से एक अहम रोल में हैं। उन्होंने शानदार काम भी किया है। पहले ही डायरेक्टर ने नवाज के काम की तारीफ की है. इस बारे में उन्होंने कहा, "मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं,  मेरे हिसाब से, वे दक्षिण भारतीय लगते हैं। मुझे विश्वास था कि वे एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं। वे तमिल संवादों को लेकर परेशान थे। हमेशा की तरह रजनीकांत ने अपने अभिनय के साथ पूरा इंसाफ किया है।

English summary :
After Kabali, Kaala and 2.0 success, superstar Rajinikanth has treat for his fans in the year 2019 too. Petta has been shown in the Pongal week to the media persons and will released in three languages ​​(Tamil, Telugu and Hindi). Apart from Rajinikanth, Nawazuddin Siddiqui will also be seen in the movie. Petta is a gangster drama movie. Read the superstar Rajinikanth starrer Petta Review.


Web Title: rajnikanth film petta movie review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे