राजकुमार राव स्टारर बिजनेसमैन की बायोपिक का टाइटल हुआ चेंज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म, एक्टर ने शेयर की डिटेल्स
By अंजली चौहान | Published: March 30, 2024 02:40 PM2024-03-30T14:40:46+5:302024-03-30T14:44:18+5:30
अभिनेता राजकुमार राव ने शनिवार को उद्योगपति श्रीकांत बोला पर आधारित अपनी आगामी जीवनी फिल्म की नई रिलीज तारीख और नए शीर्षक की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव जल्द अपनी नई फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं जिसकी तैयारियां जारी है। फिल्म का नाम अब श्रीकांत - आ रहा है सबकी आंखें खोलने है और मुख्य अभिनेता ने इसकी नई रिलीज डेट की भी घोषणा की है।
मशहूर दृष्टि बाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। पहले इस फिल्म का नाम ‘श्री’ रखा गया था।
इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसकी कहानी जगदीप सिद्धू तथा सुमित पुरोहित ने लिखी है। इस फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी हैं। बॉलीवुड स्टूडियो टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने इसका निर्माण किया है।
टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, ‘‘एक अद्भुत यात्रा जो आपकी आंखें खोल देगी। पहले ‘श्री’ शीर्षक वाली फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रिलीज हो रही है।’’ ‘श्रीकांत’ में उद्योगपति श्रीकांत बोला की जिंदगी का चित्रण किया गया है जो दृष्टि बाधित होने के बावजूद साहसी तरीके से अपने सपनों को पूरा करता है और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना करता है।
कौन हैं श्रीकांत बोला
यह फिल्म दर्शकों को एक उद्योगपति श्रीकांत बोला की रोमांचक और प्रेरणादायक यात्रा पर ले जाती है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होने के बावजूद निडर होकर अपने सपनों का पीछा किया और अंततः बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की। श्रीकांत जन्म से दृष्टिबाधित थे और उनका परिवार मुख्य रूप से खेती पर निर्भर था। 2012 में, उन्होंने रतन टाटा से फंडिंग लेकर बोलैंट इंडस्ट्रीज की शुरुआत की। यह सुपारी-आधारित उत्पाद बनाती है और कई विकलांग लोगों को रोजगार देती है।
राजकुमार राव के अन्य प्रोजेक्ट्स
अभिनेता के पास लाइनअप में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनमें जान्हवी कपूर और अभिषेक बनर्जी के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही भी शामिल हैं। वह राज शांडिल्य निर्देशित विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी नजर आएंगे। फिल्म में तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में होंगी। उनके पास पाइपलाइन में स्त्री 2 और बचपन का प्यार भी है।