रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका रवाना हुए रजनीकांत, जानें पूरी डिटेल
By अनिल शर्मा | Updated: June 19, 2021 13:01 IST2021-06-19T12:58:16+5:302021-06-19T13:01:02+5:30
कुछ सालों पहले रजनीकांत के किडनी की सर्जरी हुई थी। जिस डॉक्टर ने रजनीकांत की सर्जरी की थी वे ही अमेरिका में उनका मेडिकल चेकअप करेंगे।

रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका रवाना हुए रजनीकांत, जानें पूरी डिटेल
रजनीकांत (rajinikanth) ने अपनी आने वाली फिल्म Annaatthe की शूटिंग पूरी करने के बाद रूटिन मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत अमेरिका में डॉक्टर्स संग अपनी जनरल हेल्थ चेकअप करवाएंगे। इसके लिए उन्हें कुछ हफ्ते यूएस में रहना पड़ेगा। उस दौरान रजनीकांत के कई टेस्ट किए जाएंगे।
कुछ सालों पहले हुई थी किडनी की सर्जरी
गौरतलब है कि कुछ सालों पहले रजनीकांत के किडनी की सर्जरी हुई थी। जिस डॉक्टर ने रजनीकांत की सर्जरी की थी वे ही अमेरिका में उनका मेडिकल चेकअप करेंगे। वहीं साल 2020 के दिसंबर महीने में रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में दिक्कत की वजह से कुछ दिन अस्पताल में बिताने पड़े थे। इसके बाद उन्होंने राजनीति से ब्रेक लेने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही थी।
कतर से होंगे अमेरिका रवाना
रजनीकांत पहले चार्टर्ड प्लेन से कतर जाएंगे। वहां से फिर वह यूएस की पैसेंजर फ्लाइट के जरिए अमेरिका जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रजनीकांत 8 जुलाई तक भारत लौट सकते हैं।