CAA पर रजनीकांत ने रखा अपना पक्ष, कहा-अगर इसका असर मुस्लिमों पर हुआ तो मैं सबसे पहले उनके साथ खड़ा हूं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 5, 2020 12:14 PM2020-02-05T12:14:04+5:302020-02-05T12:15:33+5:30

रजनीकांत हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी बात रखते रहते हैं। वह सीएए और एनआरसी पर अपनी बात रखते आए हैं

Rajinikanth: Citizenship Amendment Act will not affect any citizen of our country | CAA पर रजनीकांत ने रखा अपना पक्ष, कहा-अगर इसका असर मुस्लिमों पर हुआ तो मैं सबसे पहले उनके साथ खड़ा हूं

CAA पर रजनीकांत ने रखा अपना पक्ष, कहा-अगर इसका असर मुस्लिमों पर हुआ तो मैं सबसे पहले उनके साथ खड़ा हूं

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआलोग इसको लेकर सड़कों पर उतरे और उग्र रूप अपना लिया

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतरे और उग्र रूप अपना लिया। जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया। दिल्ली के शाहीनबाग में अब भी ये प्रदर्शन जारी है। अब सीएए पर एक्टर रजनीकांत ने अपनी बात रखी है।

रजनीकांत हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी बात रखते रहते हैं। वह सीएए और एनआरसी पर अपनी बात रखते आए हैं, ऐसे में एक बार फिर से एक्टर ने अपना पक्ष रखा है।

रजनीकांत ने कहा है कि सीएए का असर हमारे देश के लोगों पर नहीं होगा। अगर इसका असर मुस्लिमों पर हुआ तो मैं सबसे पहले उनके साथ खड़ा हूं। एनपीआर आउटसाइडर्स की पहचान को जरूरी है और एनआरसी के बारे में फिलहाल कोई चर्चा ही नहीं है।

इससे पहले रजनीकांत ने ट्वीट करके कहा था कि  कि हिंसा और दंगों को किसी मसले के समाधान का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। मैं भारत के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें। हिंसा की मौजूदा घटनाएं मुझे बेहद पीड़ा पहुंचाती हैं। रजनीकांत ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों से हिंसा से दूर रहने को कहा है।

हाल ही में सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में हिंसा की घटनाएं हुईं थी। खबर के अनुसार मंहलूरू में पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत भी हो गई है।  लखनऊ में लोगों ने जो हंगामा में किया उसमें सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है।

Web Title: Rajinikanth: Citizenship Amendment Act will not affect any citizen of our country

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे