वायनाड में बाढ़ पर चिंतित हुए राहुल गांधी, कहा-पीएम से इसको लेकर सहायता का अनुरोध करेंगे
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 8, 2019 21:54 IST2019-08-08T21:54:03+5:302019-08-08T21:54:03+5:30
अब केरल के वायनाड में भी बारिश ने अपना कहर बरपाया है। ऐसे में वहां के सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि वह इसको लेकर पीएम मोदी से बात करेंगे।

वायनाड में बाढ़ पर चिंतित हुए राहुल गांधी, कहा-पीएम से इसको लेकर सहायता का अनुरोध करेंगे
देश के अलग अलग हिस्सों में इन दिनों बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बिहार महाराष्ट्र में इसका रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। अब केरल के वायनाड में भी बारिश ने अपना कहर बरपाया है। ऐसे में वहां के सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि वह इसको लेकर पीएम मोदी से बात करेंगे।
राहुल गांधी ने हाल ही में एनआई से बात करते हुए कहा है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र (वायनाड) में बारिश और भूस्खलन से बहुत चिंतित हूं। मैंने वहां के अधिकारियों से बात की है और केरल के मुख्यमंत्री से भी बात की है। मैं इसे प्रधानमंत्री से भी सहायता का अनुरोध करूंगा।
Rahul Gandhi: I was planning to go there but the Collector told me that will not be a good idea because it would disturb rescue operations. I will try and go there as soon as possible. #Wayanadhttps://t.co/WnNL9PA6Jv
— ANI (@ANI) August 8, 2019
राहलु ने कहा है किमैं वहां जाने की योजना बना रहा था, लेकिन कलेक्टर ने मुझे बताया कि यह एक अच्छा विचार नहीं होगा क्योंकि यह बचाव कार्यों को बाधित करेगा। मैं कोशिश करूंगा और जल्द से जल्द वहां जाऊंगा।
राहुल वायनाड ने सांसद हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव में वायनाड में राहुल को जीत हासिल हुई है। राहुल को अमेठी में हार का सामना करना पड़ा है। स्मृति ईरानी ने राहुल गाधी को अमेठी से हराया था।