आर माधवन की धार्मिक आस्था पर यूं उठे सवाल, एक्टर ने दिया मुंह तोड़ जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 16, 2019 03:39 PM2019-08-16T15:39:56+5:302019-08-16T15:39:56+5:30

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी एक तस्वीर के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं, हालांकि, आर माधवन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है

r madhavan trolled for keeping a cross in his house | आर माधवन की धार्मिक आस्था पर यूं उठे सवाल, एक्टर ने दिया मुंह तोड़ जवाब

आर माधवन की धार्मिक आस्था पर यूं उठे सवाल, एक्टर ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Highlightsआर माधवन अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड में माधवन ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है।

आर माधवन अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड में माधवन ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। लेकिन कई बार एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। एक बार फिर से ट्रोलर्स ने एक्टर को आड़े हाथों लिया है। इस बार माधवर की धार्मिक आस्था पर सवाल उठाए गए हैं।

 दरअसल 15 अगस्त को माधवन ने एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में एक्टर अपने पिता और बेटे के साथ बैठे दिखाई दे रहे थे। उन्होंने यह तस्वीर राखी बंधवाने और अवनी अवित्तम से जुड़े अनुष्ठान को पूरा करने के बाद शेयर की थी। अवनी अवित्तम के दौरान ब्राह्मण अपने जनेऊ की अदला-बदली करते हैं।

 माधवन की इस फोटो पर सवाल उठाए गए हैं। एक यूजर ने एक्टर की फोटो को जूम करके पीछे दिख रहे पूजास्थल में रखे क्रॉस (क्रिस्चन धर्म का प्रतीक) को हाइलाइट किया गया और लिखा है कि इनके बैकग्राउंड में क्रॉस क्यों दिखाई दे रहा है? क्या यह मंदिर है? आपने मेरा सम्मान खो दिया। क्या आपको चर्च में हिंदू भगवान की प्रतिमाएं दिखती हैं? आपने आज जो कुछ किया वह सब ढोंग है।

ये बात माधवन को नागबारा गुजरी है, उन्होंने कड़े शब्दों में उसकी अलोचना की है। अलोचना करते हुए का एक पोस्ट माधवन ने शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि आज जैसे लोगों से सम्मान पाने की मुझे परवाह नहीं। उम्मीद करता हूं और जल्द ही ठीक हो जाएं। मैं हैरान हूं कि आपने वहां एक गोल्डन टेंपल की फोटो नहीं देखी और मुझसे नहीं पूछा कि क्या मैंने सिख धर्म अपना लिया है। उस प दरगाह और दुनियाभर के अन्य धर्म की चीजें रखी हुई हैं।

माधवन ने लिखा कि कुछ को मुझे गिफ्ट में दिया गया था और कुछ मैंने खरीदी हैं। जिस तरह से सेना में हर धर्म के लोग होते हैं वैसे ही मेरे स्टाफ में  भी हर धर्म के लोग आते जाते हैं। मेरे घर में एक पूजा का स्थान है जहां सभी पूजा करते हैं।मुझे बचपन से सिखाया गया था कि अपनी पहचान पर हमेशा गर्व करो, लेकिन दूसरे धर्म और दूसरों की आस्था व विश्वास का भी पूरा सम्मान करो। 


मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरा बेटा भी यह बात सीखे। जब भी मुझे पूजा करने के लिए मंदिर नहीं मिलता तो मैं दरगाह, गुरुद्वारा और चर्च में पूजा करता हूं, जहां पर मुझे बहुत प्यार मिलता है वह भी यह जानते हुए कि मैं उनके धर्म का नहीं बल्कि एक हिंदू हूं। ऐसे में मैं भला कैसे इन भावनाओं को दूसरों को नहीं बांटू। मेरे पास सिर्फ प्यार और सम्मान है देने के लिए और मेरा ट्रैवल एक्सपीरियंस कहता है कि यही सच्ची आस्था है। मेरी ओर से आपके लिए भी शांति और प्यार।

माधवन के इस पोस्ट की जमकर तारीफ हो रही है। वह आए दिन अपना पक्ष रखते रहते हैं।

Web Title: r madhavan trolled for keeping a cross in his house

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे