सुशांत के घर पहुंचे तेजस्वी, कहा- दिवंगत अभिनेता पर रखा जाए बिहार में प्रस्तावित फिल्म सिटी का नाम

By मनाली रस्तोगी | Published: June 27, 2020 09:42 AM2020-06-27T09:42:16+5:302020-06-27T09:42:16+5:30

Proposed film city in Bihar should be named after Sushant Singh Rajput says Tejashwi Prasad Yadav | सुशांत के घर पहुंचे तेजस्वी, कहा- दिवंगत अभिनेता पर रखा जाए बिहार में प्रस्तावित फिल्म सिटी का नाम

सुशांत के घर पहुंचे तेजस्वी (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsतेजस्वी ने सुशांत के पिता केके सिंह और उनके चचेरे भाई व विधायक नीरज सिंह बबलू से मुलाकात कीतेजस्वी ने कहा कि दिवंगत अभिनेता ने अपने छोटे से करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से बिहार का माहौल भी काफी गमगीन हैं। दरअसल, सुशांत मूल रूप से पटना के रहने वाले थे, जिसके कारण भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ राज्य के दिग्गज नेता भी स्तब्ध हैं। यही नहीं, सुशांत के निधन को लेकर बिहार में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने भी सुशांत को श्रद्धांजलि दी।

बड़े भाई तेजप्रताप संग सुशांत को दी श्रद्धांजलि

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर प्रस्तावित फिल्म सिटी का नाम रखा जाए। राजद की बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के साथ तेजस्वी ने दिवंगत अभिनेता के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से पटना के राजीव नगर मुहल्ला स्थित उनके पैतृक निवास पर मुलाकात की और राजूपत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

तेजस्वी ने सुशांत के पिता केके सिंह और उनके चचेरे भाई व विधायक नीरज सिंह बबलू से मुलाकात की और कहा कि दिवंगत अभिनेता ने अपने छोटे से करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया। उन्होंने मांग की कि बिहार में प्रस्तावित फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए। इससे पहले कई प्रमुख हस्तियों ने दिवंगत अभिनेता के आवास जाकर उनके शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की है। 

मुंबई पुलिस कर रही जांच

गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता ने 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी दवाइयां लेनी बंद कर दी थीं। फिलहाल, मुंबई पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले में बारीकी से जांच कर रही है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Proposed film city in Bihar should be named after Sushant Singh Rajput says Tejashwi Prasad Yadav

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे