प्रियंका चोपड़ा की भाभी सोफी टर्नर और जो जोनस के बीच हुआ समझौता, कोर्ट ने दिया ये फैसला

By आकाश चौरसिया | Published: October 15, 2023 12:12 PM2023-10-15T12:12:54+5:302023-10-15T12:44:03+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री और निक जोनस की पत्नी प्रियंका चोपड़ा की भाभी और जेठ जो जोनस के बीच कानूनी रूप से समझौता हो गया है। अब दोनों इस फैसले पर आ पहुंचे हैं, जहां कोर्ट ने भी लगा दी अपनी मुहर।

Priyanka chopra sister-in-law sophie turner and joe jonas agreement court gave this verdict | प्रियंका चोपड़ा की भाभी सोफी टर्नर और जो जोनस के बीच हुआ समझौता, कोर्ट ने दिया ये फैसला

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

Highlightsप्रियंका चोपड़ा की भाभी सोफी टर्नर और जेठ जो जोनस के बीच सब कुछ ठीकदोनों कोर्ट के फैसले से अब खुश हैंइसके चलते अब दोनों ही अपने बच्चों को अमेरिका की शैर करा सकते हैं

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा के जेठ और अमेरिकन गायक जो जोनस ने सोफी टर्नर से तालाक मामले को खारिज करते हुए समझौता कर लिया है। पिछले कई दिनों में दोनों के बीच मध्यस्त के जरिए बातचीत जारी थी, जिसका परिणाम यह रहा कि अब दोनों ने बेटियों की कस्टडी को लेकर सहमति जता दी है। इस बात को पेज सिक्स ने पुख्ता किया है।

दोनों की दो बेटियों विला और डेल्फिन की कस्टडी को लेकर भी समझौता हो गया है। उनकी एक बेटी एक साल और दूसरी तीन साल की है। इसके साथ दोनों के बीच कई और समझौते भी हुए हैं और अब मामला अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया।  

कोर्ट के अनुसार, दोनों बेटियां पहले 9 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक की अवधि में सोफी टर्नर के पास रहेंगी। फिर, पिता जो जोनस के पास 21 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेंगे।

इस अवसर पर दोनों बेटियों को क्रिसमस और नए साल के पर्व को मनाने के लिए माता-पिता के साथ रहने का भी मौका दे दिया है। दोनों बेटियों की अस्थायी कस्टडी के दौरान अमेरिका के किसी भी राज्य में माता या पिता के साथ घूम सकती हैं।   

जो जोनस और सोफी के बीच हुए समझौते के चलते दोनों से ही बच्चों को दिसंबर 23 तक स्टेटस रिपोर्ट पत्र दाखिल करने को यूएसए की एक कोर्ट ने कहा है।

दोनों के बीच यह स्थिति तब पैदा हो गई जब सोफी टर्नर ने ब्रिटेन में बेटियों को साथ ले जाने कहा। लेकिन, पिता जो जोनस ने बेटियों के पासपाोर्ट देने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण यह विवाद बढ़ गया। सोफी बच्चों को यूके में बने घर में ले जाना चाहती थी। सोफी ने शिकायत में कहा था कि बच्चों की कस्टडी चाहती हैं और उन्हें अपने साथ ले जाना चाहती थी। कोर्ट ने कहा कि दोनों ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अप्रैल 2023 में इंग्लैंड में स्थायी घर बना लिया था, जहां सोफी अपने बच्चों को ले जाना चाहते थी।

यह बताते चले कि सोफी और जोनस की शादी चार साल पहले ही हुई थी। वो भी एक-दूसरे को तीन साल की डेटिंग करने के बाद दोनों के बीच बात बनी। सितंबर 2023 में जो जोनस ने टर्नर से तलाक लेने की अर्जी दायर की थी और उस समय याचिका में कहा था कि रिश्ता पूरी तरह से टूट गया है।      

प्रियंका चोपड़ा से कैसा रहता है सोफी टर्नर का-
निक जोनस से शादी के बाद से ही सोफी के साथ बहनों जैसा रिश्ता स्थापित किया है। प्रियंका और सोफी कई पार्टियों और इवेंट्स में भी एक साथ मस्ती करती हुई दिखी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा जो जोनस और सोफी टर्नर की बेटियों से बहुत प्यार करती हैं। 

Web Title: Priyanka chopra sister-in-law sophie turner and joe jonas agreement court gave this verdict

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे