प्रभास की आने वाली फिल्म का ट्रेलर आउट, फैन 'सलार पार्ट 1' में धमाकेधार एंट्री देख चौंके
By आकाश चौरसिया | Published: December 2, 2023 12:45 PM2023-12-02T12:45:31+5:302023-12-02T13:03:41+5:30
प्रभास की फिल्म सलार का पार्ट 1 ट्रेलर आउट हो गया है। यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में मलयालम स्टार पृथ्वीराज, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी अभिनय करते दिखेंगे।

फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
Salaar Part 1: लंबे समय बाद तेलुगू फिल्म सलार के पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पिछले साल की ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ: चैप्टर 2' के बाद प्रशांत नील के पहले निर्देशित उद्योग 'पैन-इंडिया एक्शन एंटरटेनर' में अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में हैं।
ट्रेलर में खानसार नाम के अवास्तविक शहर दर्शाया गया है, जिस पर आक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया, जिसे महमूद गजनी और चंगेज खान के ऐतिहासिक आक्रमण से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है। पृथ्वीराज सुकुमारन इस शहर के उत्तराधिकारी के रुप में दिखते हैं, लेकिन घुसपैठियों के हमले और कब्जे करने तक वो इस शहर पर राज कर पाते हैं।
पृथ्वीराज इस आक्रमण से पार पाने के लिए अपने बचपन के दोस्त देवा यानी प्रभास को बुलाते हैं, जो उन्हें वादा करता है कि वो उनको हर मुसीबत और किसी भी प्रतिकूल स्थिति से बचाएगा। फिर, देवा खानसार में लौटता है, जहां वो उत्तराधिकार का दावा कर आक्रमणकारियों पर हमले करना शुरू कर देता है। इसी के साथ वो अपने दोस्त का बदला भी दुश्मनों से लेता है।
फिल्म में प्रभास के अलावा मलयालम स्टार पृथ्वीराज भी नजर आने वाले हैं। उनका तेलुगू फिल्म में डेब्यू होगा। इनके अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म कहीं न कहीं पिछले साल आई 'आरआरआर' की तरह कहानी को बयां करती है, जिसे एस.एस राजमौली ने निर्देशित किया था।