मशहूर मलयालम अभिनेत्री नल्लेनै चित्रा का दिल का दौरान पड़ने से निधन, बाल कलाकार की थी करियर की शुरुआत

By अनिल शर्मा | Published: August 21, 2021 01:33 PM2021-08-21T13:33:28+5:302021-08-21T13:46:12+5:30

नल्लेनै चित्रा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। उन्हें फिल्म निर्माता के बालचंदर ने साल 1975 में अपनी फिल्म अपूर्व रागंगल में लॉन्च किया था, जिसमें कमल हासन और श्रीविद्या भी थे।

Popular south actor Nallenai Chitra dies of heart attack at 56 | मशहूर मलयालम अभिनेत्री नल्लेनै चित्रा का दिल का दौरान पड़ने से निधन, बाल कलाकार की थी करियर की शुरुआत

मशहूर मलयालम अभिनेत्री नल्लेनै चित्रा का दिल का दौरान पड़ने से निधन, बाल कलाकार की थी करियर की शुरुआत

Highlightsनल्लेनै चित्रा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थीनिर्माता के बालचंदर ने साल 1975 में अपनी फिल्म अपूर्व रागंगल में लॉन्च किया थाचित्रा ने 1980 और 1990 के दशक के दौरान मलयालम सिनेमा में काम किया

मलयालम की मशहूर अभिनेत्री  नल्लेनै चित्रा का शनिवार, 21 अगस्त को उनके चेन्नई स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कई तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं। नल्लेनै चित्रा को चित्रा के नाम से जाना जाता था। वह 56 साल की थीं। चित्रा का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।

चित्रा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें फिल्म निर्माता के बालचंदर ने साल 1975 में अपनी फिल्म अपूर्व रागंगल में लॉन्च किया था, जिसमें कमल हासन और श्रीविद्या भी थे। तमिल सिनेमा के माध्यम से अपनी शुरुआत करने के बाद, चित्रा ने 1980 और 1990 के दशक के दौरान मलयालम सिनेमा में काम किया। उन्होंने तमिल और मलयालम सिनेमा के कुछ बड़े सितारों के साथ काम किया।

मलयालम में उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों में ओरु वडक्कन वीरगाथा, परम्परा, कालीक्कलम, राजवाज़चा और अमरम जैसी फ़िल्में शामिल हैं।अभिनेत्री के निधन ने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग  सदमे में है। सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और प्रशंसक शोक व्यक्त कर रहे हैं।

 

Web Title: Popular south actor Nallenai Chitra dies of heart attack at 56

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे